हुगली.
हुगली की सांसद रचना बनर्जी ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की भारत की नीति का खुल कर समर्थन करते हुए कहा कि जो हुआ वह बिल्कुल ठीक हुआ. यही होना चाहिए था. आगे भी जो होगा, वह देश के लिए अच्छा ही होगा. और जहां तक पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) का सवाल है, तो पीओके भारत का ही हिस्सा होना चाहिए. पत्रकारों के यह पूछने पर कि क्या भारत ने पाकिस्तान को सही जवाब दिया है, सांसद ने कहा : बिलकुल दिया गया है. और इसका असर स्पष्ट रूप से दिख भी रहा है. इस बीच, हुगली के रिसड़ा के रहने वाले बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव अब भी पाकिस्तान की हिरासत में हैं. इस पर रचना बनर्जी ने कहा : वह भगवान से प्रार्थना करती हैं कि वह जल्द से जल्द रिहा हो जाये. हम युद्ध नहीं चाहते. हम चाहते हैं कि हर इंसान शांति से रहे. देश में शांति बनी रहे, यही हमारी कामना है. उन्होंने क्रिकेटर विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर कहा : हम सब उनके प्रशंसक हैं. मैच देखने बैठें और अगर विराट कोहली नहीं खेल रहे हों, तो ऐसा लगेगा जैसे कुछ बड़ा छूट गया है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि पर भी सांसद ने चिंता जतायी और कहा कि इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा. गौरतलब है कि मंगलवार को सांसद रचना बनर्जी हुगली के पांडुआ स्थित गोजिना दासपुर में तीन वाटर एटीएम का उद्घाटन करने पहुंचीं थी. उन्होंने कहा कि इन वाटर एटीएम के माध्यम से आम जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना और आसान हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है