कोलकाता
. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना को धन्यवाद देते हुए प्रस्ताव पेश किया. इस प्रस्ताव पर मंत्री ब्रात्य बसु ने विधानसभा में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर किसी राजनीतिक दल की उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह सेना की उपलब्धि है. उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले में खुफिया ब्यूरो की विफलता पर भी सवाल उठाया. इस प्रस्ताव पर बहस में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी हिस्सा लिया. इसके साथ ही चंद्रिमा भट्टाचार्य, ब्रत्य बसु, बीरबाहा हांसदा, मधुपर्णा ठाकुर और मोशर्रफ हुसैन ने भी इस पर अपने विचार रखे. शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने इस प्रस्ताव पर शुरुआत में विधानसभा में बात रखी. ब्रात्य बसु ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना को उसकी बहादुरी के लिए धन्यवाद दिया.19 के पहले स्नातक में भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू :
राज्य में उच्च माध्यमिक परीक्षा के परिणाम लगभग एक महीने पहले प्रकाशित हुए थे. अभी तक कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. छात्र कॉलेजों में प्रवेश का इंतजार कर रहे हैं. इस संबंध में मंगलवार को शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने विधानसभा में प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि पिछले साल 19 जून को कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई थी. उम्मीद है कि इस साल उससे पहले ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया जायेगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया समय पर शुरू होगी. सब कुछ यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है. पोर्टल तैयार है. इसे बहुत जल्द लॉन्च किया जायेगा. शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने भाजपा विधायक विश्वनाथ कारक द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में ये बातें कहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है