भाजपा ने विधायक के खिलाफ थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी कोलकाता. तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर एक विवादास्पद बयान देकर सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. उन्होंने कथित तौर पर कहा कि यह भाजपा के युद्धोन्माद का खेल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभक्त लोगों, खासकर महिलाओं की भावनाओं से खिलवाड़ है. इस टिप्पणी के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल ने उनसे किनारा कर लिया है. दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस बयान पर कड़ा विरोध जताया है और पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के एक नेता ने पश्चिम बर्दवान के पांडेश्वर से विधायक चक्रवर्ती के खिलाफ कुल्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. भाजपा का आरोप है कि तृणमूल विधायक सशस्त्र बलों के शौर्य को कमतर करने की कोशिश कर रहे हैं. क्या था विधायक का बयान: शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो क्लिप (प्रभात खबर इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता) में चक्रवर्ती को श्रोताओं से यह कहते हुए सुना जा रहा है, “जिस तरह से उन्होंने (भाजपा ने) यह सिंदूर खेला शुरू किया है, उससे लगता है कि पूरा प्रकरण एक नाटक है. भाजपा द्वारा किया जा रहा यह युद्धोन्माद एक खेल के अलावा और कुछ नहीं है. ऑपरेशन सिंदूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं सहित देशभक्त लोगों की भावनाओं के साथ खेला है. भाजपा ने की कार्रवाई की मांग: भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के एक नेता ने कुल्टी पुलिस थाने में चक्रवर्ती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है, हालांकि संपर्क करने पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. भाजपा ने अपनी शिकायत में तृणमूल विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए दावा किया है कि उन्होंने सशस्त्र बलों की वीरता और बलिदान को कमतर करने वाला तथा भारत को अस्थिर करने के लिए पाकिस्तान प्रायोजित ताकतों को प्रोत्साहित करने वाला राष्ट्र-विरोधी बयान दिया है. तृणमूल ने बताया ”निजी राय” तृणमूल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने चक्रवर्ती की टिप्पणी को उनकी निजी राय बताया है और स्पष्ट किया कि पार्टी ऐसे किसी बयान का समर्थन नहीं करती. उन्होंने कहा कि चक्रवर्ती की टिप्पणी निजी है और हमारी पार्टी ऐसी किसी टिप्पणी का समर्थन नहीं करती. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पहले ही आतंकवाद के खिलाफ पार्टी का रुख स्पष्ट कर चुके हैं और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे सशस्त्र बलों का खुलकर समर्थन किया है. हम सभी इस मुद्दे पर एकजुट हैं. शुभेंदु अधिकारी ने एनआइए जांच की मांग की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मांग की कि तृणमूल विधायक की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) से जांच करायी जानी चाहिए, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनका राष्ट्र विरोधी ताकतों से तो संबंध नहीं हैं. केंद्रीय मंत्री और भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने कहा कि चक्रवर्ती जैसे तृणमूल नेता अल्पसंख्यक वोट बैंक को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि धर्मों से ऊपर उठकर सभी देशभक्त भारतीय, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश और सशस्त्र बलों का तथा ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है