22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल सांसद के बयान से मचा बवाल

लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी के बयान पर बवाल मच गया है. विपक्षी पार्टी के नेताओं ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ नेता के बयान की कड़ी निंदा की है.

कोलकाता.

लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी के बयान पर बवाल मच गया है. विपक्षी पार्टी के नेताओं ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ नेता के बयान की कड़ी निंदा की है.

भाजपा नेता दिलीप घोष ने सांसद कल्याण बनर्जी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उनके अंदर अब इंसानियत खत्म हो चुकी है. वह एक वरिष्ठ अधिवक्ता हैं. लेकिन, इस तरह का बयान दे रहे हैं, जिसे सभ्य समाज में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. श्री घोष ने कहा कि आखिर कब तक बंगाल में महिलाओं के साथ ज्यादती होती रहेगी और तृणमूल सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रहेगी? आखिर कल्याण बनर्जी इस तरह का विवादित बयान कैसे दे सकते हैं? क्या उनकी पार्टी में महिला मोर्चा नहीं है. क्या उनकी पार्टी की महिला मोर्चा ने अब महिलाओं से जुड़े मुद्दों को उठाना बंद कर दिया है. इन लोगों को शर्म आनी चाहिए कि ये लोग महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर भी राजनीति करनेसे बाज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे एक नहीं, बल्कि अनेक दरिंदे तृणमूल में हैं. इन लोगों ने कॉलेज के अहम पदों पर कब्जा जमाकर रखा हुआ है, जो अपने मुताबिक चीजों को चलाने की कोशिश करते हैं. यही नहीं, ऐसे लोगों को बाकायदा राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है. इसी वजह से ये लोग बच निकलने में सफल रहते हैं.

वहीं, भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि अगर सरकार कह रही है कि क्लासमेट द्वारा दुष्कर्म पर उसका कोई रोल नहीं है, तो फिर ऐसी सरकार का क्या काम? अमित मालवीय ने कहा : तृणमूल सांसद का यह बयान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद असंवेदनशील है. ये अपराध को क्लासमेट का हवाला देकर छोटा दिखाने की कोशिश है.

अधीर रंजन ने भी राज्य सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस घटना को बंगाल में एक ट्रेंड बताया. उन्होंने कहा कि कोलकाता में यह नई बात नहीं है. 10 महीने पहले एक महिला डॉक्टर के साथ आरजी कर मेडिकल कॉलेज में दुष्कर्म और मर्डर हुआ था. आज तक उसे न्याय नहीं मिला. उन्होंने कहा कि लॉ की छात्रा के साथ कॉलेज में तृणमूल नेता ने छेड़छाड़ की और गार्ड रूम में गैंगरेप हुआ. बंगाल के कॉलेजों में 2017 के बाद छात्र संघ के चुनाव नहीं हुए हैं. हर कॉलेज में सत्ताधारी पार्टी के गुंडों को संघ का नेता बना दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel