28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टोटो चाेर गिरोह का पर्दाफाश, तीन अरेस्ट 11 टोटो बरामद

कई टोटो चोरी की घटनाओं में लिप्त एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गुरुवार की रात कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

बशीरहाट. उत्तर 24 परगना के देगंगा थाना क्षेत्र के साथ-साथ मटिया, बादुरिया, हाड़ोवा, मिनाखां और बशीरहाट थाना क्षेत्रों से कई टोटो चोरी की घटनाओं में लिप्त एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने गुरुवार की रात कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में रतन बर्मन, शाहिदुल गाजी और हसन दीवान शामिल हैं. पूछताछ कर पुलिस ने चोरी के 11 टोटो बरामद किये हैं. जानकारी के मुताबिक, विगत काफी दिनों से पुलिस को टोटो चोरी की कई शिकायतें मिल रही थीं. उन शिकायतों के आधार पर बशीरहाट पुलिस जिले के अधिकारियों ने जांच शुरू की. बशीरहाट पुलिस जिले के एसपी डॉ हुसैन मेहंदी रहमान के निर्देश पर बादुरिया थाने की पुलिस ने दक्षिण 24 परगना के कुलतली से रतन बर्मन और शाहिदुल गाजी नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया.

बादुड़िया के एसडीपीओ राहुल मिश्रा ने बताया कि सबसे पहले दो लोगों को गिरफ्तार कर जब उनसे पूछताछ की गयी तो उन्होंने पुलिस के सामने टोटो चोरी करने की बात कबूली. उन्होंने पुलिस को टोटो चोरी के सरगना हसन दीवान का नाम भी बताया. बाद में दक्षिण 24 परगना के कुलतली और गोसाबा पुलिस थानों की मदद से बादुरिया थाने की पुलिस ने हसन दीवान को गोसाबा से गिरफ्तार किया, वहां से 11 टोटो बरामद किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel