विधायक ने मामले की जांच का दिया आश्वासन
संवाददाता, हावड़ा.
सांकराइल की मोहियारी दो नंबर ग्राम पंचायत के उप-प्रधान मुमताज मोल्ला पर कई तालाबों को गैरकानूनी तरीके से पाटने का आरोप लगा है. स्थानीय लोगों ने इस मामले में उप-प्रधान के खिलाफ आवाज उठाई है और प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है.
स्थानीय निवासी शेख नसीरुद्दीन ने आरोप लगाया कि मोहियारी दो नंबर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाली सड़कें जर्जर हालत में हैं और नालों की सफाई न होने के कारण बारिश में कई दिनों तक जल-जमाव रहता है. ऐसे में तालाबों को पाटा जाना स्थिति को और खराब कर रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विरोध करने पर उन्हें धमकियां दी जाती हैं. लोगों का कहना है कि अभी भी एक तालाब को पाटने का काम जारी है.
इस बारे में पूछे जाने पर सांकराइल की विधायक प्रिया पाल ने बताया कि उन्हें तालाबों को पाटे जाने की जानकारी नहीं थी. उन्होंने आश्वासन दिया कि वह इस मामले की जानकारी लेंगी और यदि आरोप सही पाये जाते हैं, तो उप-प्रधान के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई करेंगी, क्योंकि तालाब पाटना अवैध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है