बैरकपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र की शिउली ग्राम पंचायत के मूदीबाड़ी इलाके में एक वृद्धा की पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप शिउली ग्राम पंचायत की सदस्य फिरोजा बीबी के पति शाहीदुल गाजी और उनके देवर विदुल गाजी पर लगा है. जानकारी के अनुसार, सैदुल रहमान मंडल की मां सबीरन बीबी से कथित तौर पर काम दिलाने के नाम पर पैसे लिये गये थे, जो बाद में वापस नहीं किये गये. जब सबीरन बीबी ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोप है कि पंचायत सदस्य के पति शाहीदुल गाजी और देवर विदुल गाजी ने उन पर हमला कर दिया. पिटाई से घायल सबीरन बीबी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिउली ग्राम पंचायत के प्रधान और तृणमूल कांग्रेस नेता अरुण घोष ने बताया कि इस घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है