22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अहमदाबाद विमान हादसा : कोलकाता एयरपोर्ट के आसपास रहनेवालों में दहशत

अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भयावह विमान हादसे के कारण कोलकाता हवाई अड्डे के आसपास बसे हजारों लोग दहशत में हैं.

दमदम. अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भयावह विमान हादसे के कारण कोलकाता हवाई अड्डे के आसपास बसे हजारों लोग दहशत में हैं. इस हादसे की वीभत्स तस्वीरें सामने आने के बाद कोलकाता एयरपोर्ट के रनवे के उत्तर और दक्षिण की ओर बसे क्षेत्रों माइकलनगर, न्यू बैरकपुर, बिराटी, गंगानगर, मध्यमग्राम, कैखाली, चिनार पार्क, राजारहाट और न्यूटाउन में भय का माहौल बना हुआ है. यहां रोज़ाना सैकड़ों उड़ानें इन रिहायशी इलाकों के ऊपर से गुजरती हैं. कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल के अनुसार शहर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रोज़ लगभग 350 विमान टेक-ऑफ और लैंड करते हैं. रनवे के उत्तर दिशा में माइकल नगर, बिराटी, गंगानगर और मध्यमग्राम जैसे क्षेत्र हैं, वहीं दक्षिण दिशा में विमानों की आवाजाही कैखाली, चिनार पार्क, राजारहाट और न्यू टाउन के ऊपर होती है. माइकलनगर के निवासी सचिन मिस्त्री कहते हैं कि पहले कभी नहीं लगा कि हमारे ऊपर कोई खतरा मंडरा रहा है, लेकिन अहमदाबाद की घटना देखकर डर लग रहा है कि कभी हमारे साथ भी ऐसा हो सकता है. न्यू बैरकपुर की गृहिणी मिनती पाल ने कहा कि हर दिन हमारे सिर के ठीक ऊपर से विशाल विमान गुजरते हैं. अगर कभी कोई विमान तकनीकी कारणों से गिर पड़ा तो क्या होगा? हालांकि, कुछ लोग इसे जीवन का एक अनिश्चित पहलू मानते हैं. बिराटी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर सोहम हलदार कहते हैं कि हादसे कहीं भी हो सकते हैं. अगर सड़क हादसे से डर कर लोग घर से निकलना छोड़ दें, तो ज़िंदगी ही ठहर जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel