23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपुर : भागीरथी नदी में मगरमच्छों के दिखने से दहशत

लोगों से सतर्कता बरतने की सलाह

लोगों से सतर्कता बरतने की सलाह कल्याणी. नदिया जिले के शांतिपुर नरसिंहपुर फेरी घाट से सटे इलाके में फिर मगरमच्छ की दहशत फैल गयी है. बुधवार की सुबह दैनिक यात्रियों, लांच चालकों और आम लोगों ने भागीरथी नदी में मगरमच्छ देखे. भागीरथी नदी में मगरमच्छ दिखने से नदी किनारे के स्थानीय लोगों में दहशत फैल गयी है. हालांकि घाट प्रशासन नोटिस जारी कर और माइकिंग के जरिये आम लोगों को जागरूक कर रहा है. दूसरी ओर प्रशासन भी मामले की सक्रियता से जांच कर रहा है. हालांकि स्थानीय लोग अब भागीरथी में मगरमच्छों से भयभीत हैं. लांच कर्मी नदी पार करते समय सावधानी बरत रहे हैं. गंगा में स्नान करने वालों को स्थानीय नगरपालिका द्वारा चेतावनी दी जा रही है. वनकर्मी भागीरथी के पानी पर नजर रख रहे हैं. मगरमच्छ बार-बार पानी से ऊपर सिर उठा रहा है और थोड़ी देर बाद फिर गोता लगा रहा है. माना जा रहा है कि धारा के खिंचाव के कारण शांतिपुर स्थित भागीरथी नदी में उनकी मौजूदगी हुई है. मगरमच्छ के पकड़े जाने का सभी इंतजार कर रहे हैं. नृसिंहपुर फेरीघाट से भागीरथी नदी पार कर प्रतिदिन हजारों लोग लांच से अपने कार्यस्थलों पर जाते हैं. मौजूदा हालात के चलते यात्री भी सतर्क हैं. गंगा में नियमित स्नान व तैराकी करने वालों को फिलहाल गहरे पानी में न जाने की सलाह दी जा रही है. लांच से दूरबीन के जरिये वनकर्मी मगरमच्छ की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं. गौरतलब है कि कुछ माह पहले भी कालना में भागीरथी से सटे जापोट इलाके में एक मगरमच्छ घर के पिछवाड़े में चढ़ता हुआ देखा गया था. इसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गयी थी. भागीरथी में फिर मगरमच्छ दिखने से सनसनी फैल गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel