बशीरहाट. मिनाखां थाना के बामनपुकुरिया संन्यासी स्मृति आदर्श उच्च विद्यालय में शनिवार देर रात दुस्साहसिक चोरी की घटना हुई. जानकारी के मुताबिक, रात्रि पहरेदार ने रविवार की सुबह सबसे पहले घटना को देखा. फिर मिनाखां थाने को सूचना दी. खबर पाकर मिनाखां थाने के प्रभारी पल्लब मंडल समेत कई पुलिसकर्मी स्कूल पहुंचे. प्रारंभिक जांच में पता चला कि स्कूल के अंदर व बाहर करीब 12 ताले टूटे हुए थे. पुलिस के मुताबिक चोरों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के कक्ष से लगभग 15 हजार रुपये नकद, छात्रों से छीने गये चार मोबाइल फोन व अन्य कीमती सामान चुरा लिये. चोरी की पूरी घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने बंद अलमारियों व दराजों को भी तोड़ा. विद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके.
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह संगठित अपराध प्रतीत हो रहा है. इस विद्यालय में पहले भी इस प्रकार की चोरी हो चुकी है, जिसमें बाद में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया था. चौंकाने वाली बात यह है कि विद्यालय में रात्रि प्रहरी की तैनाती के बावजूद इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. यह सवाल अब क्षेत्र के लोगों के मन में उठ रहा है कि जब पहरेदार मौके पर मौजूद था, तो चोर इतनी आसानी से कैसे प्रवेश कर कई आलमारी और ताले तोड़ कर चोरी किये. घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन, अभिभावक और छात्र भी दहशत में हैं.
इलाके के लोगों ने विद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है