कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर इलाके में बुधवार देर रात आग लगने से इलाके में अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. हालांकि, कोई खास नुकसान नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि बुधवार की आधी रात भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 71 में स्थित बेनी नंदन स्ट्रीट में पुलिस अस्पताल के पास एक घर में आग लग गयी. आसपास के लोगों ने बताया कि जहां आग लगी थी, उसके आसपास कई होटल हैं, उस होटल के कर्मचारियों ने आग को फैलने से रोकने के लिए पानी फेंकना शुरू किया. इसी बीच भवानीपुर थाने की पुलिस और दमकल की दो गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि आग में कोई खास नुकसान नहीं हुआ. शुरुआत में पता चला कि कमरे के बाहर पेड़ से सटे इंटरनेट तार और केबल लाइन के तार आपस में सट जाने से किसी तरह आग लगी होगी. हालांकि, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस घटना के कारण काफी देर तक लोग आतंकित थे. धीरे-धीरे स्थिति सामान्य कर ली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है