कोलकाता. सियालदह रेलवे स्टेशन पर मुहर्रम के मौके पर एकत्र हुए कुछ यात्रियों के बीच हुई तलवारबाजी में एक यात्री के घायल होने की खबर है. घटना शनिवार दोपहर को सियालदह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर हुई. बताया जा रहा है कि डाउन में नैहाटी लोकल प्लेटफॉर्म में आयी थी. इस ट्रेन को अप में कृष्णानगर लोकल किया गया था. पीड़ित यात्री ने बताया कि सियालदह स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर काफी भीड़ थी. इसी समय मुहर्रम के मौके पर पहुंचे कुछ यात्री कृष्णानगर लोकल ट्रेन में चढ़ने का इंतजार कर रहे थे. इसी समय उनमें से कुछ लोग तलवार भांजने लगे और उसके सिर पर तलवार लग गया. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ पहुंची और घायल यात्री का प्राथमिक इलाज किया. यात्रियों ने आरोप लगाया है कि कई यात्री तलवार लेकर चढ़े थे. यह सुरक्षा में चूक है. रेल पुलिस कैसे तलवार लेकर यात्रियों को स्टेशन पर आने की इजाजत दे रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है