कोलकाता.
स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं, ऐसे में हर कोई बाहर घूमने की तैयारी कर रहा है. लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने देशभर के प्रमुख पर्यटन स्थलों के लिए विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेनों चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों के चलने से ग्रीष्मकाल में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी.पूर्व रेलवे के प्रमुख स्टेशनों जैसे सियालदह, हावड़ा, कोलकाता, आसनसोल और मालदा टाउन से कुल 19 जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलायी जा रही हैं. ये 19 जोड़ी ट्रेनें देश के उन मार्गों पर चलायी जा रही हैं जिसकी मांग इन दिनों सबसे ज्यादा है. पूर्व रेलवे 19 जोड़ी ग्रीष्मकालीन ट्रेनों को चलाकर 2,07,600 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध करा रहा है. रेलवे की इस अतिरिक्त व्यवस्था से यात्रियों को लंबी प्रतीक्षा सूचियों सेराहत मिलेगी.
ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों की सूची इस प्रकार है
01145/01146 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-आसनसोल,03043/03044 हावड़ा-रक्सौल,
03011/03012 हावड़ा-आनंद विहार,03045/03046 हावड़ा-रक्सौल,
03135/03136 कोलकाता-पटना,03131/03132 सियालदह-गोरखपुर,
03007/03008 हावड़ा-खातिपुरा,03027/03028 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी,
03105/03106 सियालदह-जगीरोड,03101/03102 कोलकाता-पुरी,
03435/03436 मालदा टाउन-आनंद विहार03413/03414 मालदा टाउन-दिल्ली,
03417/03418 मालदा टाउन-उधना,04153/04154 कानपुर सेंट्रल-कोलकाता,
02024/02023 पटना-हावड़ा,05932/05931 डिब्रूगढ़-कोलकाता, 05639/05640 सिलचर-कोलकाता, 06565/06566 एसएमवीबी बेंगलुरु-मालदा टाउन
03465/03466 मालदा टाउन-दीघाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है