23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक की शोकसभा में भिड़े तृणमूल के दो गुट

नदिया जिला के तेहट्ट के तृणमूल विधायक तापस साहा की स्मृति में आयोजित शोकसभा में तृणमूल के ही दो गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें करीब 15 लोग घायल हो गये. घायलों को तेहट्ट महकमा अस्पताल ले जाया गया है. कुछ लोगों को गंभीर चोट लगी है. गंभीर रूप से घायल लोगों को शक्तिनगर जिला अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है.

कल्याणी

. नदिया जिला के तेहट्ट के तृणमूल विधायक तापस साहा की स्मृति में आयोजित शोकसभा में तृणमूल के ही दो गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें करीब 15 लोग घायल हो गये. घायलों को तेहट्ट महकमा अस्पताल ले जाया गया है. कुछ लोगों को गंभीर चोट लगी है. गंभीर रूप से घायल लोगों को शक्तिनगर जिला अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है. शोकसभा विधायक तापस साहा की स्मृति में मंगलवार की रात आयोजित की गयी थी. सभा में ब्लॉक अध्यक्ष समेत प्रखंड और क्षेत्र के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. शोकसभा में उस समय अशांति शुरू हुई, जब पूर्व पंचायत समिति के सदस्य शहाबुद्दीन मंडल बोल रहे थे. उन्हें क्षेत्रीय अध्यक्ष नाजिम शेख का समर्थक माना जाता है. आरोप है कि शहाबुद्दीन को आधिकारिक रूप से तृणमूल में शामिल किये बिना 2023 के चुनाव में फिर से उसे टिकट दे दिया गया. पार्टी में शामिल हुए बिना उसे टिकट कैसे मिल गया, इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में वाद-विवाद शुरू हो गया. मंगलवार की रात शहाबुद्दीन मंडल मंच पर भाषण दे रहे थे, तभी उनका भाषण सुनते ही हंगामा शुरू हो गया. आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ईंट फेंकी. एक-दूसरे द्वारा फेंकी गयीं ईंट से दोनों पक्षों के करीब 15 लोग घायल हो गये.

तेहट्ट-1 ब्लॉक के तृणमूल अध्यक्ष बोले : देखना होगा कि वे लोग कौन थे

इस संबंध में तेहट्ट-1 ब्लॉक के तृणमूल अध्यक्ष सुकुमार मंडल ने कहा कि बैठक के अंतिम समय में मौके पर मौजूद कुछ लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े. जिसने भी ऐसा किया, उसने बहुत बुरा किया. हमें देखना होगा कि वे कौन थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel