कल्याणी.
सोशल मीडिया पर भारत विरोधी पोस्ट को लेकर नदिया जिला के शांतिपुर में तनाव है. एक युवक पर भारतीय धरती पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है. घटना के दोषियों को तत्काल सजा देने की मांग को लेकर जनता ने सोमवार को शांतिपुर थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर भारतीय सैनिकों के बारे में भद्दी टिप्पणियों से वे नाराज थे. आरोप है कि शांतिपुर में गायेशपुर पंचायत के टेंग्रीडांगा गांव के शरीफ शेख नामक युवक ने सोशल मीडिया पर इस तरह की टिप्पणी पोस्ट की. सोमवार को जब यह सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया तो लोगों के एक समूह ने इसका विरोध किया. बाद में सैकड़ों लोग एकत्र हो गये और शांतिपुर थाने के सामने विरोध प्रदर्शन करने लगे. पुलिस थाने के सामने करीब एक घंटे तक प्रदर्शन जारी रहा. उन्होंने पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की.पुलिस ने घटना की जांच का आश्वासन दिया है. शांतिपुर पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाने का फैसला किया है. स्थानीय लोगों ने धमकी दी है कि अगर पुलिस ने इस घटना पर तुरंत कार्रवाई नहीं की तो वे बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है