कोलकाता.
इडेन में आइपीएल के सीजन-18 के पहले मैच में सुरक्षा घेरे में बड़ी चूक का खुलासा होने के बाद अब लालबाजार की तरफ से इडेन में खेले जाने वाले शेष आइपीएल मैचों के दौरान सुरक्षा प्रदान करने को लेकर कोलकाता पुलिस और सतर्क हो गयी है. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि आइपीएल के शेष मैचों में पुलिस की तरफ से अतिरिक्त फोर्स तैनात करने का फैसला लिया गया है. मैदान में प्रवेश करने के दौरान दर्शकों को सुरक्षा के कई घेरे से गुजरना होगा. इसके अलावा मैच चलने के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को मैदान में चारों तरफ से घेरे गये लोहे के तार के आसपास पुलिस की अतिरिक्त फोर्स को निगरानी के लिए रखा जायेगा. मैच चलने के दौरान वहां मौजूद दर्शकों की हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर होगी.जब तक मैच खत्म न हो जाये, तब तक प्रत्येक गैलरी में मैदान के पास घेरे गये लोहे के जाल को कोई पार न कर ले, इसकी निगरानी के लिए पुलिसकर्मी हर समय मुस्तैद रहेंगे.
इसके पहले शनिवार की घटना को लेकर कोलकाता पुलिस की तरफ से स्पष्ट कहा गया है कि मैदान में विराट कोहली तक पहुंचे दर्शक रितुपर्ण पाखिरा (18) को पुलिसकर्मियों ने इसके पहले उसी मैच में तीन बार रोकने की कोशिश की थी. एक बार तो वह जिस सीट पर बैठा था, उससे और ऊपरी छोर पर उसे भेज दिया गया था, ताकि वह दोबारा जाली को पार न कर सके, लेकिन भोजन के विराम के दौरान दर्शकों की आवाजाही के बीच वह सुरक्षाकर्मियों की आंखों में धूल झोंक कर सुरक्षा घेरा को पार कर विराट कोहली के पास जा पहुंचा था. पहले से और ज्यादा सख्त सुरक्षा व्यवस्था करने का फैसला लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है