पेट दर्द के चलते हुई थी भर्ती
हावड़ा. डोमजूर थाना अंतर्गत बांकड़ा इलाके में मरीज की मौत की खबर मिलते ही परिजन और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम में तोड़फोड़ शुरू कर दी. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. रैफ को मौके पर उतारा गया. करीब डेढ़ घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई और लोगों को वहां से हटाया गया. मृतका का नाम टीना बेगम (32) है.
क्या है घटना : टीना का मायका बांकड़ा के शेख पाड़ा में और ससुराल हुगली के डानकुनी में है. टीना मायके में थी. बुधवार की रात 10 बजे टीना के पेट में दर्द शुरू हुआ. परिजन उसे लेकर नर्सिंग होम पहुंचे. यहां उसे एडमिट किया गया. परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन दिया. इसके कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और रात 11.45 बजे उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर पाकर स्थानीय लोग और परिजन वहां पहुंचे.
गुस्साये लोगों ने नर्सिंग होम में घुसकर फर्नीचर, सीसीटीवी, मेडिकल उपकरण समेत कई सामानों को तोड़ दिया. नर्सिंग होम में अफरा-तफरी मच गयी. डॉक्टर और नर्स वहां से भाग निकले.
खबर मिलते ही पुलिस पहुंची. भीड़ को काबू में करने के लिए रैफ को उतारा गया. रात तीन बजे स्थिति सामान्य हुई. परिजनों ने आरोप लगाया कि गलत इंजेक्शन देने की वजह से ही टीना की मौत हुई है. इस घटना में किसी के गिरफ्तार होने की खबर नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है