इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने की कोशिश
कल्याणी. नदिया जिले के कालीगंज में उपचुनाव के बाद फैली हिंसा को देखते हुए पुलिस ने कालीगंज के मोलंडी गांव में स्थायी पुलिस कैंप स्थापित करने का फैसला किया है. कालीगंज विधानसभा उपचुनाव के परिणाम घोषित होने के दिन हुई बमबारी की घटना में एक बच्ची तमन्ना की मौत हो गया थी. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और कई बम भी बरामद हुए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, कालीगंज थाना मोलंडी गांव से काफी दूर है. बड़ी घटना की स्थिति में पुलिस के पहुंचने में देर हो जाती है. इसी कारण इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने और लोगों को सुरक्षा का भरोसा देने के लिए स्थायी पुलिस कैंप खोला जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, इस कैंप के लिए गांव के एक निर्माणाधीन मकान को किराये पर लिया गया है.
अगले सप्ताह कैंप का उद्घाटन संभव: कृष्णानगर पुलिस जिला के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) उत्तम घोष ने बताया कि इस स्थायी पुलिस कैंप में दो अधिकारी, पुलिस के पांच जवान और 10 सिविक वॉलंटियर तैनात रहेंगे. स्थिति ठीक रही तो अगले सप्ताह इस कैंप का उद्घाटन किया जायेगा. तमन्ना की मौत के बाद इलाके में पहले अस्थायी तौर पर पुलिस पिकेट लगाया गया था. लेकिन इसके बावजूद लोगों में भय का माहौल बना हुआ है, क्योंकि हत्या के मामले में नामजद 24 आरोपियों में से कई अभी भी फरार हैं. पुलिस की कोशिश है कि स्थायी कैंप के जरिये इलाके में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया जाये और लोगों के बीच भरोसा लौटाया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है