23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी ने ओडिशा को दी 2750 करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं की सौगात

पीएम ने भुवनेश्वर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बौध और पुरुनाटक स्टेशनों से नयी ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखायी.

भुवनेश्वर/ कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ओडिशा के 2750 करोड़ की अधिक की रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि नयी रेल परियोजनाएं ओडिशा में रेलवे की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होंगी. पश्चिमी और मध्य ओडिशा के बौध जिले के लिए रेल संपर्क के एक नये युग की शुरुआत होगी. पीएम ने भुवनेश्वर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बौध और पुरुनाटक स्टेशनों से नयी ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखायी. ये ट्रेनें 18313/18314 बौध-भुवनेश्वर नयी-बौध साप्ताहिक एक्सप्रेस और 18311/18312 संबलपुर-बौध-संबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस हैं. प्रधानमंत्री ने इस दौरान 252 करोड़ की लागत बन रहे सरला-सासन बीच बन रहे तीसरी और चौथी रेल लाइन का शिलान्यास किया. इसके साथ ही सोनपुर-पुरुनकटक के बीच नयी रेलवे लाइन (73 किमी) का उद्घाटन किया. यह नयी रेल लाइन खुर्दा रोड-बलांगीर रेल परियोजना का हिस्सा है. 301 किमी लंबे इस प्रोजेक्ट की लागत 1376 करोड़ है. इस लाइन के उद्घाटन के बाद ओडिशा का बौध जिला मुख्यालय पहली बार रेलवे नेटवर्क से जुड़ जायेगा.

इस दौरान प्रधानमंत्री ने सरला स्टेशन पर मालगाड़ी रखरखाव सुविधा (लागत 165 करोड़), बामरा-धरुआडीही खंड में सबवे ( लागत 10 करोड़), बंडामुंडा-रांची दोहरीकरण (लागत 98 करोड़), जालेश्वर में रोड ओवरब्रिज ( लागत 89 करोड़) और झारसुगुड़ा-जामगा के बीच चौथी रेल लाइन (53 किमी) को देश के लिए समर्पित किया. उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel