21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम ने पूर्व रेलवे के पांच स्टेशनों का वर्चुअली किया उद्घाटन

पूर्व रेलवे के स्टेशनों पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर और सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के साथ कई विधायक व गणमान्य लोग रहे उपस्थित

पूर्व रेलवे के स्टेशनों पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर और सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के साथ कई विधायक व गणमान्य लोग रहे उपस्थित कोलकाता. देश के रेलवे स्टेशनों की बुनियादी ढांचे में ऐतिहासिक विकास करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अमृत भारत योजना के तहत पूर्व रेलवे के पांच स्टेशन का उद्घाटन किया. पूर्व रेलवे के पांच स्टेशन कल्याणी घोषपाड़ा (सियालदह मंडल), शंकरपुर व पानागढ़ ( आनसोल मंडल) और मालदा मंडल के तहत पड़ने वाले पीरपैंती, राजमहल हैं. कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया. कार्यक्रम में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी ऑनलाइन जुड़े और संबोधित किया. सियालदह रेलवे मंडल के कल्याणी घोषपाड़ा स्टेशन के पुनर्विकास कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर, सांसद जगन्नाथ सरकार, विधायक असिम सरकार, विधायक स्वपन मजूमदार, विधायक अंबिका राय, विधायक सुब्रत ठाकुर उपस्थित थे. इस दौरान समारोह में सियालदह मंडल के डीआरएम राजीव सक्सेना के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. इसी तरह से पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के शंकरपुर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे, एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक सह सीईओ प्रो (डॉ) सौरभ वार्ष्णेय, आसनसोल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक चेतना नंद सिंह के साथ गणमान्य लोग मौजूद थे. आसनसोल मंडल के पानागढ़ स्टेशन पर भी उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, वहां भारतीय सेना की माउंटेन स्ट्राइक कोर के अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्यरूप से कर्नल राजकुमार मलिक, आसनसोल मंडल के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण कुमार प्रेम के साथ मंडल के वरिष्ठ रेलवे अधिकारीगण और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. पांचों स्टेशनों पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्रों के लिए देशभक्ति-थीम वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और चित्रकला, भाषण, निबंध लेखन और कविता पाठ जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं, जिसमें विजेताओं को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये. कल्याणी घोषपाड़ा, शंकरपुर, पानागढ़, पीरपैंती और राजमहल स्टेशनों को अत्याधुनिक विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया गया है. पांचों स्टेशनों के स्टेशन भवन, कॉनकोर्स, सर्कुलेटिंग एरिया और अग्रभाग के साथ विश्व मानक स्टेशन के रूप में अपग्रेड किया गया है. जयचंडी पहाड़ स्टेशन का भी पीएम ने किया उद्घाटन कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रव्यापी परियोजना के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के जयचंडी पहाड़ स्टेशन का भी उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर जयचंडी पहाड़ स्टेशन पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ सुभाष सरकार और विधायक विवेकानंद बाउरी उपस्थिति थे. समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, स्कूली बच्चे, भारतीय सेना के जवानों के परिजन और रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे. पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में स्थित जयचंडी पहाड़ स्टेशन स्टेशन यात्री और माल परिवहन के लिए एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित स्टेशन यात्रियों को विश्व स्तरीय यात्रा सुविधाएं से लैस किया गया है. उद्घाटन मौके पर “मेरा अमृत स्टेशन” और “ऑपरेशन सिंदूर – वीरता की मिसाल” विषय पर निबंध और चित्रांकन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel