यात्रा. प्रधानमंत्री मोदी आज ही बिहार का भी करेंगे दौरा, तैयारी पूरी
दुर्गापुर के नेहरू स्टेडियम में होगी सभा
प्रतिनिधि, दुर्गापुरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर आयेंगे. वह दुर्गापुर से तेल, गैस, बिजली, सड़क और रेल क्षेत्र से जुड़ी 5,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री दुर्गापुर के स्टील टाउनशिप स्थित नेहरू स्टेडियम में भाजपा की ओर से आयोजित सभा से पहले सरकारी कार्यक्रम में योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने गुरुवार को दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित निजी होटल सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पीएम मोदी रेल, गैस, तेल, बिजली, सड़क से जुड़ी योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी इससे पहले शुक्रवार को ही बिहार का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में आमसभा करेंगे. यहां ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रधानमंत्री रेल, सड़क, आइटी और पीएम आवास योजना की करीब 72 सौ करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी, सांसद सौमित्र खां, सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, जिलाध्यक्ष अभिजीत ता, दुर्गापुर के विधायक लखन घूरई व अन्य उपस्थित थे.इन परियोजनाओं का होगा उद्घाटन
प्रधानमंत्री दुर्गापुर-हल्दिया प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के दुर्गापुर से कोलकाता तक (132 किलोमीटर) राष्ट्र को समर्पित करेंगे.जिसे महत्वाकांक्षी जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा पाइपलाइन के अंतर्गत बिछाया गया है. इसे प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा (पीएमयूजी) परियोजना के नाम से भी जाना जाता है1,190 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाला दुर्गापुर से कोलकाता खंड तक गैस पाइप लाइन पूर्व बर्दवान, हुगली और नदिया जिलों से होकर गुजर रहा है. इस पाइपलाइन के कार्यान्वयन चरण के दौरान प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान किया . लाखों घरों को प्राकृतिक गैस की सुगम आपूर्ति होगी. स्वच्छ वायु और स्वास्थ्य सुरक्षा की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन और दामोदर घाटी निगम के रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन की 1,457 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेट्रोफिटिंग प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली-फ्लू गैस डीसल्फराइजेशन राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इससे स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे. रेल बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री पुरुलिया में 390 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुरुलिया-कोटशिला रेल लाइन (36 किलोमीटर) के दोहरीकरण कार्य राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इससे जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद के उद्योगों का रांची और कोलकाता के साथ रेल संपर्क में सुधार होगा और मालगाड़ियों की कुशल आवाजाही, यात्रा समय में कमी और उद्योगों एवं व्यवसायों के लिए लॉजिस्टिक्स में भी सुधार होगा.पश्चिम बर्दवान के तोपसी और पांडवेश्वर में सेतु भारतम कार्यक्रम के तहत निर्मित 380 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के सड़क के ऊपर बने पुलों (आरओबी) का उद्घाटन करेंगे.इससे यातायात का संपर्क में सुधार होगा और रेलवे क्रॉसिंग पर दुर्घटनाओं को रोकने में भी मदद मिलेगी.
पीएम मोदी 1950 करोड़ की परियोजना की रखेंगे आधारशिला
पीएम मोदी बांकुड़ा व पुरुलिया जिले में लगभग 1,950 करोड़ रुपये की लागत वाली भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की सिटी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे. यह परियोजना घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और औद्योगिक ग्राहकों को पीएनजी कनेक्शन प्रदान करेगी, जो खुदरा दुकानों पर सीएनजी उपलब्ध करायेगी और क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी पैदा करेंगे. पीएम बांकुड़ा व पुरुलिया जिले में लगभग 1,950 करोड़ रुपये की लागत वाली भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की सिटी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे. यह परियोजना घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और औद्योगिक ग्राहकों को पीएनजी कनेक्शन प्रदान करेगी, जो खुदरा दुकानों पर सीएनजी उपलब्ध करायेगी और क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी.इसके अलावा प्रधानमंत्री दुर्गापुर-हल्दिया प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के दुर्गापुर से कोलकाता तक (132 किलोमीटर) राष्ट्र को समर्पित करेंगे.जिसे महत्वाकांक्षी जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा पाइपलाइन के अंतर्गत बिछाया गया है. इसे प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा (पीएमयूजी) परियोजना के नाम से भी जाना जाता है. 1,190 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाला दुर्गापुर से कोलकाता खंड तक गैस पाइप लाइन पूर्व बर्दवान, हुगली और नदिया जिलों से होकर गुजर रहा है. इस पाइपलाइन के कार्यान्वयन चरण के दौरान प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार प्रदान किया . अब इस क्षेत्र के लाखों घरों को प्राकृतिक गैस की सुगम आपूर्ति होगी. स्वच्छ वायु और स्वास्थ्य सुरक्षा की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन और दामोदर घाटी निगम के रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन की 1,457 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेट्रोफिटिंग प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली-फ्लू गैस डीसल्फराइजेशन (एफजीडी) राष्ट्र को समर्पित करेंगे.इससे स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे. क्षेत्र में रेल बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने हुए, प्रधानमंत्री पुरुलिया में 390 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुरुलिया-कोटशिला रेल लाइन (36 किलोमीटर) के दोहरीकरण कार्य राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इससे जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद के उद्योगों का रांची और कोलकाता के साथ रेल संपर्क में सुधार होगा और मालगाड़ियों की कुशल आवाजाही, यात्रा समय में कमी और उद्योगों एवं व्यवसायों के लिए लॉजिस्टिक्स में भी सुधार होगा. पश्चिम बर्दवान के तोपसी और पांडबेश्वर में सेतु भारतम कार्यक्रम के तहत निर्मित 380 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के सड़क के ऊपर बने पुलों (आरओबी) का उद्घाटन करेंगे.इससे यातायात का संपर्क में सुधार होगा और रेलवे क्रॉसिंग पर दुर्घटनाओं को रोकने में भी मदद मिलेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी, सांसद सौमित्र खां , राज्य महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय, सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, जिलाध्यक्ष अभिजीत ता, दुर्गापुर के विधायक लखन घूरई व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है