कोलकाता. आग्नेयास्त्र सहित छह अपराधियों को मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किया गया. बहरमपुर व सागरपाड़ा में विशेष अभियान चलाकर हथियार व कारतूस बरामद किये गये. इस मामले का बिहार से कोई संबंध है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. शनिवार की रात पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया. रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए डोमकल के एसडीपीओ शुभम बजाज ने यह जानकारी दी. गिरफ्तार आरोपियों के नाम गयासुद्दीन शेख, मुकलेसुर मंडल, मारूफ शेख व मिनारुल शेख बताये गये हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास से अत्याधुनिक 7 एमएम पिस्टल, एक पाइपगन, छह मैगजिन के साथ 15 कारतूस बरामद किये गये हैं. हथियार कहां से लाये गये थे, इस बारे में पूछताछ की जा रही है. यह गिरफ्तारी सागरपाड़ा थाने इलाके से हुई. साथ ही बहरमपुर थाना इलाके में भी अभियान चला कर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया.
इनके पास से पांच 7 एमएम पिस्टल, 10 मैगजिन व 25 राउंड कारतूस बरामद किये गये. गिरफ्तार लोगों में आबू हेना व शेख शराफुल शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है