पुलिस ने छह लोगों को किया गिरफ्तार
प्रतिनिधि, हुगली.
डानकुनी थाना अंतर्गत मनबेड़ इलाके में रक्षाकाली पूजा के विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे बजाने से रोकने पर पुलिस पर हमला कर दिया गया. इस हमले में एक महिला कांस्टेबल सहित कुल पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने हमले के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें गुरुवार को श्रीरामपुर अदालत में पेश किया गया.
सूत्रों के अनुसार, मनबेड़ और रामकृष्ण पल्ली इलाके में हर वर्ष रक्षाकाली पूजा का आयोजन होता है. इस बार विसर्जन के मौके पर डीजे बजाने को लेकर पुलिस और पूजा समिति के बीच पहले ही कई बैठकें हो चुकी थीं. पुलिस ने स्पष्ट रूप से डीजे पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी. इसके बावजूद बुधवार रात को डीजे बजाने की कोशिश की गयी. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और डीजे को बंद करवा दिया. इसके बाद पूजा समिति के सदस्यों और पुलिस के बीच बहस शुरू हो गयी, जो धीरे-धीरे धक्का-मुक्की और फिर हिंसा में बदल गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. जब पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की, तब उन पर ईंट-पत्थर फेंके गये. इस हमले में घायल महिला कांस्टेबल के सिर पर गंभीर चोट आयी है और उन्हें तत्काल चंडीतला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने इलाके में शांति बहाल करने के लिए गश्त तेज कर दी है और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है