हुगली. शनिवार को हुगली जिले के बलागढ़ के गुप्तीपाड़ा रघुनाथतल्ला इलाके में एक आठ वर्षीय बच्चा गुंजन बर्मन अपने घर से खेलने निकला, लेकिन देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिवार की चिंता बढ़ गयी. गुंजन स्थानीय निवासी मिंटू बर्मन का बेटा है. गुंजन शनिवार सुबह करीब 11 बजे घर से खेलने निकला था. शाम तक जब वह नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. आस-पास के इलाकों में खोजने के बावजूद जब कोई सुराग नहीं मिला, तो देर रात परिवार के कुछ सदस्य गुप्तीपाड़ा पुलिस फाड़ी के पास सड़क किनारे उसकी तलाश करते रहे. करीब रात एक बजे इलाके में गश्त कर रही पुलिस की एक टीम ने सड़क पर मौजूद लोगों को देखकर उनसे पूछताछ की. जब परिवार ने बच्चे के लापता होने की जानकारी दी, तो पुलिस को पता चला कि अभी तक थाने में कोई लिखित रिपोर्ट (डायरी) दर्ज नहीं की गयी थी. इसके बावजूद, पुलिस ने परिवार को भरोसा दिलाया कि खोजबीन की जायेगी और उन्हें घर लौटने को कहा. इसके बाद गुप्तीपाड़ा और बलागढ़ थाना क्षेत्रों के सभी पुलिसकर्मियों और सिविक वॉलंटियर्स को लापता बच्चे की सूचना प्रसारित की गयी.
करीब एक घंटे बाद रात लगभग 2 बजे तीन किलोमीटर दूर जामतला इलाके में एक पुलिसकर्मी को बालक अकेला घूमते हुए दिखा. पूछताछ में पता चला कि वह वही लापता बच्चा है. बच्चे की तस्वीर तुरंत गुप्तीपाड़ा फाड़ी भेजी गयी, जहां से पुष्टि होने के बाद पुलिस ने गुंजन को उसके घर पहुंचाया. रात लगभग 2:30 बजे जब पुलिस उसे लेकर पहुंची, तो बर्मन परिवार ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है