22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यवसायी को पुलिस ने कराया मुक्त, छह अपहर्ता हुए गिरफ्तार

न्यू बैरकपुर. अपहर्ताओं ने की थी पांच लाख की फिरौती की मांग

न्यू बैरकपुर. अपहर्ताओं ने की थी पांच लाख की फिरौती की मांग

शिकायत के बाद ही कुछ ही घंटों में ढूंढ निकाला

बैरकपुर. न्यू बैरकपुर थाने की पुलिस ने एक रियल एस्टेट के व्यवसायी के अपहरण के मामले में छह अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अपहर्ताओं में सुमन साहा (34), शिव छेत्री (25), विशाल दास (32), शुभजीत मुखर्जी (36), अब्दुल खालिक (29) और शेख अनिसुद्दीन (23) शामिल हैं. पुलिस ने अपहृत व्यवसायी को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया है. गिरफ्तार सभी अलग-अलग इलाकों के निवासी हैं. सुमन बागुइहाटी के रवींद्रपल्ली का, शुभजीत मानिकतला मेन रोड का, अब्दुल काशीपुर थाना क्षेत्र के राजाबागान का, शिव लेकटाउन के दक्षिणदारी रोड का, विशाल बड़तला के गोवाबागान स्ट्रीट का और अनिसुद्दीन बारासात के राजबत्तीपूर्वपाड़ा का निवासी है. मंगलवार देर रात छह अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. क्या है मामला: गत एक जुलाई को तड़के न्यू बैरकपुर के सोदपुर रोड के सिद्धाटाउन इलाके की निवासी सुदीपा राय ने थाने में शिकायत दर्ज करायी कि 29 जून को उसके पति सौमित्र रॉय का अपहरण कर लिया गया है.

वह घर से काम के लिए निकले थे, तभी कुछ लोगों ने उनका अपहरण किया. उसके बाद से वह लापता है. एक जुलाई को उसके मोबाइल से अपहर्ताओं ने व्यवसायी की फिरौती के लिए पांच लाख रुपये की मांग कर मोबाइल पर मैसेज और फोन आया. फिरौती न देने पर व्यवसायी को जान से मारने की धमकी भी दी गयी. इसके बाद व्यवसायी की पत्नी ने न्यू बैरकपुर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अहरण की शिकायत दर्ज करायी. जांच में जुटी पुलिस ने मोबाइल फोन का लोकेशन ट्रेस कर सॉल्टलेक के एक होटल में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने अपहर्ताओं के चंगुल से अपहृत व्यवसायी को मुक्त कराया. मौके से छह अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया गया.

प्राथमिक जांच में पता चला है कि अपहृत व्यवसायी की पत्नी ने अपहर्ताओं के दबाव में आकर उनके द्वारा दिये गये अकाउंट में 50 हजार रुपये भी भेज दिये थे, लेकिन बाद में पुलिस में शिकायत की. उक्त व्यवसायी को अपहर्ताओं ने मारा-पीटा भी है. उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले हैं.

पुलिस का कहना है कि पीड़ित व्यवसायी का व्यवसाय के कारण कुछ कर्ज भी हो गया था. पुलिस पता लगा रही है कि क्या व्यवसायिक बकाये पैसे को रिकवर के लिए ही यह अपहरण किया गया था अथवा इसके पीछे कोई अन्य कारण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel