कसबा गैंगरेप कांड. कोलकाता पुलिस के सीपी बोले, मामला बेहद संवेदनशील
संवाददाता, कोलकाता कसबा में गैंगरेप की घटना को लेकर कोलकाता पुलिस के सीपी ने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है. पुलिस ने घटना की शिकायत मिलते ही त्वरित सभी कारगर कदम उठाते हुए इससे संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में जिन तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया गया. उनके खिलाफ उन पर लगे आरोपों को लेकर पर्याप्त सबूत पुलिस के पास है. मामले की जांच में आरोपी सुरक्षागार्ड को भी गिरफ्तार किया गया है. कई अन्य मामलों की जांच की जा रही है. मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आरोपियों को अदालत में सख्त सजा दिलवाने की व्यवस्था पुलिस की तरफ से की जायेगी. इसके साथ सीपी ने लोगों से आवेदन किया कि वे पीड़िता की पहचान सार्वजनिक न करें. सुप्रीम कोर्ट द्वारा इसे लेकर दिशा निर्देश दिया गया है. इसके कारण लोगों से आवेदन किया जाता है कि वे पीड़िता की पहचान को सार्वजनिक न करें. पुलिस ऐसा करने वाले लोगों से सख्ती से निपटेगी.गैंगरेप पीड़िता की पहचान सार्वजनिक करने पर की जायेगी सख्त कार्रवाई
11 महीने पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना के बाद उसकी पहचान सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने का एकाधिक मामला सामने आया था. इस घटना से सबक लेते हुए कसबा में लॉ कॉलेज में हुए गैंगरेप की शिकार पीड़िता की पहचान सार्वजनिक न करने का पुलिस लोगों से आवेदन कर रही है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि कुछ ऐसे शरारती तत्व हैं, जो ऐसी हरकत करते हैं. लेकिन ऐसा करनेवालों से निपटने के लिए पुलिस ने पहले से सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी है. ऐसा करते पाये जाने पर शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी. इस तरह की हरकत को पुलिस की तरफ से कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, पुलिस की तरफ से यह स्पष्ट कर दिया गया है. इसके कारण काफी पहले से ही पुलिस इस तरह की हरकतों से परहेज करने का आवेदन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है