26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजनीतिक आकाओं को खुश करने में जुटी है पुलिस : शुभेंदु

विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की कानून-व्यवस्था व एक विशेष समुदाय के खिलाफ पुलिस की अति सक्रियता पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल अब एक पुलिस राज्य बन गया है, जहां पुलिस के अत्याचार की सीमा पार हो गयी है.

कोलकाता.

विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की कानून-व्यवस्था व एक विशेष समुदाय के खिलाफ पुलिस की अति सक्रियता पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल अब एक पुलिस राज्य बन गया है, जहां पुलिस के अत्याचार की सीमा पार हो गयी है.

विपक्ष के नेता ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को हाइकोर्ट से जमानत मिलने के फैसले का स्वागत किया. अदालत के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने कहा : आज न्याय हुआ है. श्री अधिकारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा : यह पुलिस अत्याचार का मामला है, क्योंकि एक निर्दोष युवती को अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उपयोग करने के लिए कोलकाता पुलिस द्वारा अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यह पुलिस के अति उत्साह और अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने की व्यग्रता का एक और उदाहरण है.

भाजपा ने वजाहत खान के खिलाफ दर्ज की शिकायत, कामाख्या मंदिर पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप

भाजपा ने वजाहत खान के खिलाफ कामाख्या मंदिर पर विवादित टिप्पणी करने के खिलाफ दो अलग-अलग थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. उल्लेखनीय है कि वजाहत खान ने ही सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक टिप्पणी के आरोप में इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने वजाहत खान को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था. अब भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल और पार्टी की लीगल सेल की संयुक्ता सामंत ने कोलकाता पुलिस के अंतर्गत बॉलीगंज थाना और हावड़ा सिटी पुलिस के हावड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. बताया गया है कि वजाहत खान पर खुद सांप्रदायिक और भड़काऊ पोस्ट करने का आरोप है. पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ सात शिकायतें मिली हैं, जिसमें लालबाजार साइबर सेल में भी एक केस दर्ज है. पुलिस वजाहत के सोशल मीडिया कंटेंट की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की बात कही है. इस बीच, वजाहत का एक्स अकाउंट लॉक हो गया है और वह फरार बताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel