24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हुगली में अवैध पटाखों के खिलाफ पुलिस ने तेज किया अभियान

त्योहारों से पहले इलाके में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चंडीतला पुलिस ने अवैध पटाखा निर्माण, भंडारण और बिक्री के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया है.

550 किलो से ज्यादा पटाखे जब्त, कई लोग हिरासत में

प्रतिनिधि, हुगली.

त्योहारों से पहले इलाके में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चंडीतला पुलिस ने अवैध पटाखा निर्माण, भंडारण और बिक्री के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत अब तक कई स्थानों पर छापेमारी की गयी है, जिनमें करीब 550 किलो से ज्यादा अवैध पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब्त किये गये पटाखे न केवल पर्यावरण और ध्वनि प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन करते हैं, बल्कि इनमें गंभीर सुरक्षा जोखिम भी छिपे हुए हैं. कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ संबंधित कानूनों की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कानून तोड़ने वालों पर सख्ती जनता से सहयोग की अपील

एसडीपीओ चंडीतला तमाम सरकार ने स्पष्ट कहा कि अवैध पटाखों का निर्माण, संग्रहण और बिक्री किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय निवासियों का समर्थन मिल रहा है. लोगों ने कहा कि अवैध पटाखों के कारण हर साल न केवल प्रदूषण बढ़ता है, बल्कि आगजनी और दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है. इसका बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है.

पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस प्रकार की किसी भी गतिविधि की जानकारी स्थानीय थाने, हेल्पलाइन नंबरों या सरकारी मोबाइल ऐप के माध्यम से तुरंत दें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel