22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

””मेरे पास बम है””, मुंबई जानेवाली फ्लाइट में फैलायी अफवाह, हड़कंप

नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोलकाता से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में मंगलवार को बम की अफवाह से हड़कंप मच गया. एक यात्री ने बम होने का दावा किया, जिसके बाद विमान को आइसोलेशन बे में ले जाकर जांच की गयी. यात्री को हिरासत में लिया गया है. घटना के बाद फ्लाइट की उड़ान में देर हुई. वहीं, जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला.

कोलकाता.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोलकाता से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में मंगलवार को बम की अफवाह से हड़कंप मच गया. एक यात्री ने बम होने का दावा किया, जिसके बाद विमान को आइसोलेशन बे में ले जाकर जांच की गयी. यात्री को हिरासत में लिया गया है. घटना के बाद फ्लाइट की उड़ान में देर हुई. वहीं, जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला. सुरक्षा प्रक्रियाएं पूरी की गयीं. यात्री को पुलिस के हवाले किया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, यात्री का नाम आर चोंगथाम है. वह मणिपुर के इंफाल का है. वह इंडिगो की फ्लाइट से इंफाल से कोलकाता आया था. कोलकाता से इंडिगो की फ्लाइट 6ई 5227 से मुंबई जानेवाला था.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी यात्री 26 साल का है और इंफाल से कोलकाता होकर मुंबई जा रहा था. इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरने को तैयार थी, जब बोर्डिंग से पहले स्टेप लैडर पॉइंट चेक (जहां अंतिम बार यात्री और उनके सामान की जांच की जाती है) हो रहा था, तभी उक्त यात्री ने एयरलाइन के सुरक्षा अधिकारी से कह दिया कि उसके पास बम है. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गयीं और विमान को आइसोलेशन बे (अलग खड़ी करने की जगह) ले जाया गया. सभी यात्रियों को उतारा गया. इस जानकारी को गंभीर मानते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गयी और तय प्रक्रियाओं (एसओपी) के तहत पूरी जांच शुरू की गयी. उस समय फ्लाइट में कुल 186 यात्रियों में से 179 यात्री पहले ही बोर्डिंग कर चुके थे. तुरंत सभी यात्रियों को उतारकर विमान को अलग ले जाकर बम की जांच की गयी.

इधर, इंडिगो एयरलाइन ने बयान जारी कर बताया कि कोलकाता से मुंबई जाने वाली फ्लाइट 6ई 5227 को उड़ान भरने से पहले बम की धमकी मिली. सुरक्षा नियमों के अनुसार, विमान को आइसोलेशन बे में ले जाकर जांच की गयी और सभी जरूरी प्रक्रियाओं का पालन किया गया.

विमान में नहीं मिला बम, उड़ान में हुई देरी

पूछताछ के कारण उड़ान में देरी घटना के बाद आरोपी यात्री को हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस के हवाले किया गया. इस घटना के कारण फ्लाइट की उड़ान में देरी हुई. हालांकि, जांच के बाद विमान में कोई बम नहीं मिला और स्थिति नियंत्रण में है. घटना के दौरान घोषित की गयी आपात स्थिति को सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 16.11 बजे हटाया गया. फिर विमान शाम 17.43 बजे मुंबई के लिए रवाना हुई. गौरतलब है कि हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव बढ़ने के बाद देशभर के सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel