सीसीटीवी में कैद हुई शर्मनाक हरकत, मेट्रो रेलवे ने की कड़ी कार्रवाई की घोषणा
संवाददाता, कोलकाताबीते दिनों कोलकाता मेट्रो की एक चलती ट्रेन में एक शख्स ने स्प्रे पेंट से कोच के दरवाजे पर काला रंग छिड़क कर उसे बदरंग कर दिया. यह हरकत मेट्रो में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.ब्लू लाइन की मेट्रो में हुआ कृत्य, कोच संख्या 4036 को किया नुकसान: घटना ब्लू लाइन (कवि सुभाष-दक्षिणेश्वर) के मेट्रो रैक एमआर-409 की है. आरोपी ने कोच संख्या 4036 के गेट नंबर पांच पर काले रंग से “क्रॉस ” का निशान बनाकर कुछ लिखा और फिर फरार हो गया. उसके हाथ में स्प्रे पेंट था, जिससे उसने दरवाजे को पूरी तरह से खराब कर दिया.
सीसीटीवी में आरोपी की पहचान का प्रयास जारी: सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि नीली टी-शर्ट, जींस और स्नीकर्स पहना एक शख्स, जो बैग लिए हुए था, अचानक सीट से उठ कर मेट्रो के गेट पर जाता है और दरवाजे पर स्प्रे करने लगता है. मेट्रो प्रशासन ने यह वीडियो सार्वजनिक भी किया है. पुलिस का कहना है कि यह फुटेज एक महीने पुराना हो सकता है, लेकिन उसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता. मेट्रो प्रशासन ने लालबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी है और वीडियो फुटेज भी पुलिस को सौंपा गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.मेट्रो रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोलकाता मेट्रो शहर की शान है. ऐसे असामाजिक तत्वों की हरकतों से न सिर्फ मेट्रो की छवि को नुकसान पहुंचता है, बल्कि लाखों यात्रियों की भावनाएं भी आहत होती हैं. मेट्रो परिसरों और रैकों में लगे सीसीटीवी कैमरों से ऐसी गतिविधियों की निगरानी की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
यात्रियों से सहयोग की अपील:मेट्रो अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि ऐसी हरकतों को रोकने में वे भी सक्रिय भूमिका निभायें और यदि कोई सहयात्री इस प्रकार की हरकत करता है, तो उसकी सूचना तुरंत मेट्रो अधिकारियों या सुरक्षाकर्मियों को दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है