कोलकाता. मुर्शिदाबाद के नवग्राम थाना पुलिस ने यौन संबंध बनाने और जबरन गर्भपात कराने के आरोपों के चलते स्वामी प्रदीप्तानंद महाराज उर्फ कार्तिक महाराज को थाने में हाजिर होने का निर्देश दिया है. पुलिस ने सोमवार को बेलडांगा स्थित भारत सेवाश्रम संघ के कार्यालय जाकर उन्हें नोटिस सौंपा. उस समय कार्तिक महाराज आश्रम में मौजूद नहीं थे, जिसके बाद थाने के आइसी ने आश्रम के एक प्रतिनिधि को नोटिस दिया. कार्तिक महाराज को मंगलवार सुबह 10 बजे थाने में पेश होना है. एक महिला ने महाराज के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी थी और पुलिस के मुताबिक उनसे घटना को लेकर पूछताछ की जायेगी. दूसरी ओर, कार्तिक महाराज ने पहले ही सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा : मैं एक साधु हूं. साधुओं के जीवन में ऐसी बाधाएं आती रहती हैं. यह अप्रत्याशित नहीं है. सोमवार को पुलिस नोटिस के बारे में पूछे जाने पर कार्तिक महाराज ने बताया कि उनका लीगल सेल पूरे मामले को देख रहा है और वह व्यक्तिगत रूप से इस पर कुछ नहीं कहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है