कोलकाता.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बांग्लादेश में रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर में तोड़फोड़ की घटना की निंदा की और इस घटना के खिलाफ सोमवार को महानगर में सियालदह स्टेशन से बांग्लादेश उच्चायोग कार्यालय तक रैली निकाली, हालांकि पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बेकबागान क्रॉसिंग के पास ही बैरिकेड लगा कर रोक दिया. इस रैली में भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल, पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी, पार्टी के वरिष्ठ नेता तापस रॉय, भाजपा नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता कौस्तुभ बागची, भाजपा महिला मोरचा की प्रदेश अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश के सिराजगंज जिले में मंगलवार को भीड़ ने नोबेल पुरस्कार विजेता टैगोर के पैतृक घर पर हमला कर तोड़फोड़ की थी.इस मौके पर भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि हमले के पीछे जमात-ए-इस्लामी और हिफाजत-ए-इस्लाम का हाथ है. उन्होंने कहा कि टैगोर बंगाल और भारतीय संस्कृति व सभ्यता के एक प्रतिष्ठित प्रतीक हैं. उन्होंने इस मुद्दे को न उठाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी आलोचना की और आरोप लगाया कि वह पड़ोसी बांग्लादेश से आये घुसपैठियों को वोट बैंक के तौर पर देखती हैं तथा राजनीतिक कारणों से चुप रहना पसंद करती हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अल्पसंख्यक तुष्टीकरण का गंभीर आरोप लगाते हुए अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार सिर्फ राज्य के 33 प्रतिशत मुस्लिम समुदाय के लिए काम कर रही है. अग्निमित्रा पॉल ने दावा किया कि 2026 में बंगाल में मोदी सरकार ही आयेगी, भगवान न करे यदि ऐसा नहीं हुआ तो बंगाल में एक मुस्लिम मुख्यमंत्री देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि बंगाल के हिंदू लोगों को यह जितनी जल्दी समझ में आ जाए, उतना ही अच्छा होगा.उन्होंने ममता बनर्जी पर घटनाओं के प्रति भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में हिंदू भाई-बहनों को शरणार्थी बनना पड़ा, लेकिन मुख्यमंत्री को वहां जाने में एक महीना लग गया. वहीं बड़ाबाजार की आग में भी उन्होंने तीन-चार दिन बाद दौरा किया, जबकि खिदिरपुर, जो अल्पसंख्यक बहुल इलाका है, वहां आग लगने के कुछ घंटों के भीतर ही मुख्यमंत्री पहुंच गयीं.भाजपा नेता ने तीखा हमला करते हुए कहा कि ममता बनर्जी जो मुस्लिम तुष्टीकरण कर रही हैं, वह अब बर्दाश्त के बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है