25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णम हमारे देश का बेटा है, उसे लौटना ही था : शुभेंदु

बीएसएफ जवान पूर्णम के घर पहुंचे शुभेंदु व अर्जुन सिंह

बीएसएफ जवान पूर्णम के घर पहुंचे शुभेंदु व अर्जुन सिंह सिंदूर खेला में उमड़ा भावनाओं का सैलाब मुरली चौधरी, हुगली पाकिस्तान की कैद से रिहा होकर देश के गर्वित सपूत बीएसएफ जवान पूर्णम साव की सकुशल वापसी की उम्मीद में उनके परिवार के साथ भावनात्मक क्षण साझा करने मंगलवार की रात को शुभेंदु अधिकारी, अर्जुन सिंह, पार्षद शशि सिंह झा सहित भाजपा के कई नेता रिसड़ा स्थित उनके घर पहुंचे. घर में आयोजित सिंदूर खेला समारोह में उपस्थित महिलाओं ने बॉलीवुड फिल्म ”कर्मा” का प्रसिद्ध गीत “दिल दिया है, जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए” गाकर वातावरण को देशभक्ति और भावुकता से भर दिया. इस पावन अवसर पर शुभेंदु अधिकारी अपने साथ मिठाई लेकर आये और उसे पूर्णम की पत्नी, उनके माता-पिता व परिवार के सभी सदस्यों को प्रेमपूर्वक परोसा. मौके पर विरोधी दल के नेता को भी मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया. इस अवसर पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा- मैं पहले भी कई बार इस परिवार से संपर्क में था. पूर्णम हमारे देश का बेटा है, उसे वापस आना ही था. लेकिन जब वह कुछ दिनों के लिए लापता रहा, तब स्वाभाविक रूप से परिवार चिंता में डूबा था. लेकिन जब देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो, तब असंभव भी संभव हो जाता है. विदा लेते समय शुभेंदु अधिकारी ने कहा, हम जैसे दुर्गा पूजा, राम नवमी और हनुमान जयंती मनाते हैं, वैसे ही आज भी हमारे लिए उत्सव का दिन है. इस परिवार ने जिस पर भरोसा जताया, वो नाम है नरेंद्र मोदी. हम शुरुआत से ही संपर्क में थे, लेकिन हमने इस मुद्दे को लेकर कोई सस्ती प्रचारबाजी नहीं की. बेटे की खातिर बहू ने छोड़ी नौकरी : पूर्णम के पिता: पूर्णम के पिता ने कहा कि उनकी बहू पहले स्टेट बैंक में कार्यरत थीं, लेकिन पूर्णम से विवाह के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी, ताकि परिवार को समय दे सकें. उन्होंने यह भी जोड़ा, हमारी बहू के त्याग और समर्पण पर कोई नौकरी का लालच न दिखाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel