शनिवार को खड़गपुर शहर के खरिदा स्थित श्री दिगंबर जैन धर्मशाला में ‘प्रभात खबर’ द्वारा आयोजित ‘प्रतिभा सम्मान व गुरु सम्मान 2025’ कार्यक्रम में 200 से अधिक दसवीं व बारहवीं के मेधावी छात्र-छात्राओं और उनके शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सम्मानित छात्र-छात्राओं के अभिभावक और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी डॉ दीपक कुमार दासगुप्ता, मिदनापुर खड़गपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमकेडी) के चेयरमैन व खड़गपुर के पूर्व विधायक प्रदीप सरकार, ग्रिफिंस इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अभिषेक कुमार यादव और खड़गपुर नगरपालिका के 16 नंबर वार्ड के भाजपा के पार्षद अभिषेक अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है