हुगली. हुगली जिले में शनिवार सुबह से प्रभु जगन्नाथ का प्रसाद वितरण शुरू हुआ. राज्य सरकार के निर्देशानुसार राशन दुकानों के माध्यम से आम लोगों तक प्रसाद पहुंचाया जा रहा है. इस अवसर पर मंत्री से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों तक ने प्रसाद वितरण में हिस्सा लिया. सिंगूर में राज्य के कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना ने खुद राशन दुकान से लोगों को प्रभु जगन्नाथ का प्रसाद वितरित किया. मंत्री के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. बांसबेड़िया नगरपालिका इलाके में स्थानीय विधायक तपन दासगुप्ता, चेयरमैन आदित्य नियोगी, वाइस चेयरपर्सन शिल्पी चटर्जी ने विभिन्न राशन दुकानों से प्रसाद वितरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है