दक्षिण 24 परगना के जयनगर थाना क्षेत्र की घटना कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के जयनगर थाना क्षेत्र के नुरुलापुर इलाके में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है. मृतका के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. यह घटना रविवार को हुई. घटना के बाद से ही मृतका का पति और ससुराल के अन्य सदस्य फरार हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मृतका की पहचान आरबिना खातून के रूप में हुई है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, खाकुरदाह ग्राम पंचायत के जांगलिया इलाके की निवासी खातून की शादी कुछ साल पहले दक्षिण बारासात ग्राम पंचायत के नुरुलापुर इलाके के रहने वाले आजम सरदार से हुई थी. मृतका के मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही आजम और उसके परिवार वाले खातून को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. उन पर दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न का भी आरोप है. रविवार सुबह खातून का शव संदिग्ध हालत में मिला. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के सही कारण का पता चल सके. पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है