23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्रिवेणी स्टेशन के पास फ्लाईओवर निर्माण की तैयारी शुरू

त्रिवेणी क्षेत्र में लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए त्रिवेणी स्टेशन के पास एक बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

हुगली. त्रिवेणी क्षेत्र में लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए त्रिवेणी स्टेशन के पास एक बहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसी क्रम में प्रस्तावित स्थल पर एक संयुक्त निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण में हुगली के सदर महकमा शासक (एसडीओ) स्मिता सान्याल शुक्ला, पूर्व रेलवे के संबंधित विभागीय अधिकारी, मगरा थाना प्रभारी, बांसबेड़िया नगरपालिका के चेयरमैन आदित्य नियोगी, वाइस चेयरपर्सन शिल्पी चटर्जी सहित प्रशासनिक और नगरपालिका अधिकारियों की टीम मौजूद रही. निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रस्तावित फ्लाईओवर स्थल की स्थिति, जमीन की उपलब्धता और संभावित अड़चनों का आंकलन करना था. साथ ही, रेलवे विभाग से तकनीकी स्वीकृति और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गयी. स्थानीय मांग और तकनीकी प्रक्रिया स्थानीय लोगों और यात्रियों की ओर से लंबे समय से यह मांग उठ रही थी कि स्टेशन के पास लगने वाले भीषण ट्रैफिक जाम से राहत मिले. खासकर स्कूल और कार्यालय समय में अंडरपास या वैकल्पिक मार्ग के अभाव में जाम की स्थिति गंभीर हो जाती है. एसडीओ स्मिता सान्याल शुक्ला ने कहा कि “जनता की सुविधा के लिए इस प्रकार की संरचना अति आवश्यक है. सभी विभागों की सहमति और तकनीकी मंजूरी के बाद प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ाई जायेगी.” बांसबेड़िया नगरपालिका के चेयरमैन आदित्य निओगी ने आश्वस्त किया कि नगरपालिका की ओर से इस परियोजना में पूर्ण सहयोग दिया जायेगा, ताकि त्रिवेणी और आसपास के क्षेत्रों को ट्रैफिक जाम से राहत मिल सके. रेल विभाग के अधिकारियों ने भी सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि आवश्यक ड्रॉइंग और तकनीकी मानकों को पूरा करने के बाद स्वीकृति प्रक्रिया जल्द पूरी की जायेगी. एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को भेजी जायेगी, जिसके बाद निर्माण कार्य औपचारिक रूप से शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel