बोले सिद्धार्थ भैया
इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स के यंग लीडर्स फोरम की ओर से ‘एन इवनिंग ऑफ इनवेस्टमेंट इनसाइट्स’ का आयोजनसंवाददाता, कोलकाताइंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स के यंग लीडर्स फोरम (वीएलएफ) द्वारा निवेश क्षेत्र व संभावनाओं को लेकर परिचर्चा सत्र का आयोजन किया गया. सत्र में बतौर मुख्य वक्ता मौजूद टॉप फंड मैनेजर सिद्धार्थ भैया ने कहा : अगर आप भी शेयरों में निवेश से कमाई करना चाहते हैं, तो वर्तमान पूंजी बाजार की रिसर्च करने के बाद ठंडे दिमाग से कैलकुलेटेड निर्णय लेकर ही पूंजी लगायें. लंबे समय तक ग्रो करने के लिए थोड़े लाभ का त्याग भी करना पड़ सकता है. निवेशकों को स्टॉक मार्केट की पूरी स्ट्रेटजी समझनी होगी. सिर्फ 10 साल की अवधि में निवेशकों के एक करोड रुपये को 25 करोड में बदलने का रिकाॅर्ड बनाने वाले इक्विटास इन्वेस्टमेंट के एमडी और सीआइओ श्री भैया ने कहा कि भारत की जीडीपी ग्रोथ शानदार रही है और साल 2020 से शेयर बाजार में आयी तेजी की वजह से उनके पीएमएस को शानदार कमाई करने में मदद मिली. कंपनियों की कमाई की रफ्तार बढ़ी और भारत का आर्थिक परिदृश्य अच्छा रहा. हालांकि इस समय शेयर बाजार का वैल्यूएशन उचित स्तर पर नहीं है, इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आज के अस्थिर बाजारों में धन सृजन के अवसरों की पहचान करने, जोखिमों से निबटने और एक ठोस निवेश पोर्टफोलियो बनाने के बाद पूंजी बाजार में उतरना चाहिए. उन्होंने उभरते स्टार्टअप इकोसिस्टम के बारे में भी मार्गदर्शन किया, जिससे उन्हें निवेशकों की तरह सोचने और एंजल इन्वेस्टिंग में अपना पहला कदम उठाने में मदद मिल सके. कार्यक्रम में एक्वाटेस कंपनी की ग्रोथ पार्टनर (मुुंबई) प्रियंका डागा ने कहा कि निवेशकों के लिए निवेश के कई क्षेत्र हैं, लेकिन निवेश से पहले उस कंपनी की रिसर्च व वर्तमान कैपिटल मार्केट को समझना बहुत महत्वपूर्ण है. सत्र का संचालन वाइएलएफ 2025 के ज्वाइंट अध्यक्ष सागर अग्रवाल ने किया. उन्होंने कहा कि भारत की अगली पीढ़ी के लीडर्स के लिए वित्तीय शिक्षा, नेटवर्किंग और उच्च-विकास निवेश अवसरों की जानकारी देने व उन्हें सही गाइडेंस देने के लक्ष्य से सत्र आयोजित किया गया, जिसमें युवा उद्यमियों ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है