21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल की चार विभूतियों को पद्मश्री सम्मान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के गणतंत्र मंडप में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह-I में पश्चिम बंगाल की चार प्रसिद्ध विभूतियों को कला और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए वर्ष 2025 के लिए पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किये. बंगाल से पद्मश्री पुरस्कार विजेताओं में गोकुल चंद्र दास (ढाक); विनायक लोहानी (समाज सेवा); पंडित तेजेंद्र नारायण मजूमदार (सरोद) और अरिजीत अदिति सुरिंदर सिंह (पार्श्व गायक) शामिल थे, जिन्हें कला और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

कोलकाता.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के गणतंत्र मंडप में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह-I में पश्चिम बंगाल की चार प्रसिद्ध विभूतियों को कला और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए वर्ष 2025 के लिए पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किये. बंगाल से पद्मश्री पुरस्कार विजेताओं में गोकुल चंद्र दास (ढाक); विनायक लोहानी (समाज सेवा); पंडित तेजेंद्र नारायण मजूमदार (सरोद) और अरिजीत अदिति सुरिंदर सिंह (पार्श्व गायक) शामिल थे, जिन्हें कला और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

गौरतलब है कि गोकुल चंद्र दास मसलंदपुर मोतीलाल ढाकी डॉट कॉम के नायक और मुख्य संरक्षक हैं और ढाक की वैश्विक उपस्थिति को आगे बढ़ाने में उनकी सक्रिय भूमिका के लिए भारत और दुनिया के अन्य देशों में व्यापक रूप से पहचाने जाते हैं.

पंडित तेजेंद्र नारायण मजूमदार प्रख्यात सरोद वादक हैं, जिन्हें दुनिया भर में संगीत समारोहों और त्यौहारों में भारतीय शास्त्रीय संगीत का प्रचार करने वाले बेहतरीन समकालीन उस्तादों में से एक के रूप में विश्व स्तर पर सम्मानित किया जाता है. वह एक बेहद लोकप्रिय संगीतकार भी हैं, जो पिछले पांच दशकों से कई फिल्मों, वृत्तचित्रों, थिएटरों, नृत्य नाटकों, गैर-फिल्मी ऑडियो एल्बमों और टेलीविजन विज्ञापनों में संगीत रचना कर रहे हैं.

विनायक लोहानी परिवार (परिवार डॉट ओआरजी) के संस्थापक और अध्यक्ष हैं, जो 2003 में स्थापित एक मानवीय संगठन है, जिसके मुख्य संस्थान और परियोजनाएं पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में स्थित हैं.

अरिजीत अदिति सुरिंदर सिंह, भारतीय संगीत उद्योग में सबसे प्रसिद्ध पार्श्व गायकों में से एक हैं. अपनी भावपूर्ण आवाज और बहुमुखी प्रतिभा के लिए विख्यात, वह एक घरेलू नाम बन गये हैं, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में अपने गायन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. एक छोटे शहर के लड़के से संगीत की दुनिया में अव्वल बनने का उनका सफर उनकी प्रतिभा, समर्पण और संगीत के प्रति जुनून का प्रमाण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel