एम्स कल्याणी के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी
प्रतिनिधि, कल्याणीराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आयेंगी. इस दौरान उनके कल्याणी और दक्षिणेश्वर में कई कार्यक्रम निर्धारित हैं. उनके दौरे के लिए कोलकाता, कल्याणी और दक्षिणेश्वर में सुरक्षा व्यवस्था पहले ही कड़ी कर दी गयी है. मंगलवार को एम्स कल्याणी के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर रामजी सिंह, डीन प्रोफेसर कल्याण गोस्वामी और उप निदेशक (प्रशासन) डॉ प्रदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं को बताया कि एम्स कल्याणी 30 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे से संस्थान परिसर में अपने पहले दीक्षांत समारोह का आयोजन करेगा. कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी. साथ ही राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस भी मौजूद रहेंगे.कुल 48 एमबीबीएस छात्रों और नौ पीडीसीसी छात्रों को दीक्षांत समारोह में शामिल किया जायेगा. इस अवसर पर डॉ कलारब मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ निवर्तमान छात्र पदक प्रदान किया जायेगा. साथ ही तीन अन्य मेधावी छात्रों को भी पदक दिये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है