निजी बस मालिकों ने सरकार के समक्ष रखीं अपनी पांच सूत्री मांग
संवाददाता, कोलकाता.
निजी बस मालिकों ने अपनी पांच सूत्री मांगों को पूरी करने के लिए 22, 23 और 24 मई को बस सेवाएं बंद रखने की धमकी दी है. मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर पांच मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया गया है, जिनमें समाप्त हो चुकीं बसों की वैधता अवधि दो वर्ष के लिए बढ़ाना, किराये में वृद्धि व पुलिस अत्याचार पर रोक लगाना शामिल है. पांच निजी बस और मिनी बस संगठनों के समूह मंच परिवहन बचाओ समिति ने चेतावनी दी है कि यदि 20 मई तक मांगों पर जवाब नहीं दिया गया, तो 22, 23 और 24 मई को बस सेवाएं बंद कर दी जायेंगी. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को परिवहन बचाओ समिति में बस सिंडिकेट, बंगाल बस सिंडिकेट, पश्चिम बंगाल बस-मिनीबस ऑनर्स एसोसिएशन, मिनीबस ऑपरेटर समन्वय समिति और इंटर एंड इंट्रा रीजन बस एसोसिएशन की संयुक्त परिषद ने एक पत्रकार वार्ता कर उक्त जानकारी दी.
बस सिंडिकेट संयुक्त परिषद के सचिव तपन बनर्जी और वेस्ट बंगाल ओनर एसोसिएशन के सचिव प्रदीप नारायण बसु ने सरकार के फैसले पर गुस्सा जाहिर करते हुए स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि सरकार को एक्सपायर बसों के मुद्दे पर सोचना चाहिए. सरकार को कम से कम दो साल का समय बढ़ाना चाहिए. 2018 से किराया नहीं बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है