एमान-रूपंकर को मिला महानायक सम्मान
संवाददाता, कोलकाता.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य में फिल्म और टीवी निर्माण में बांग्ला भाषा के उपयोग को बढ़ावा देने की वकालत की. अभिनेता उत्तम कुमार की पुण्यतिथि पर आयोजित महानायक सम्मान पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर भाषा अच्छी है, हर गीत अच्छा है, लेकिन, हमें अपनी मातृभाषा को हमेशा प्राथमिकता देनी होगी. बंगाली भाषा दुनिया में पांचवें और एशिया में दूसरे स्थान पर है. दुनिया में लगभग 30 करोड़ लोग इस भाषा को बोलते हैं. लेकिन आज बंगाली भाषा पर भाषाई आतंक चलाया जा रहा है. हमें अपनी भाषा की रक्षा करते हुए इसे प्राथमिकता देनी होगी. मुख्यमंत्री ने कहा : बंगाल में हमें अन्य भाषाओं के प्रति सम्मान रखते हुए अपनी भाषा और संस्कृति का संरक्षण करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा : मेरा धारावाहिकों के निर्माताओं से अनुरोध है कि वे अपने एपिसोड में गानों का उपयोग करते समय खुद को हिंदी तक सीमित न रखें, बल्कि बांग्ला का भी उपयोग करें. क्या हम अपने लोगों की प्रतिभा का उपयोग नहीं कर सकते, जो बंगाली में अद्भुत गीत लिखते हैं, जो इन गीतों में धुन जोड़ते हैं? हमें अपनी संस्कृति पर गर्व है, जिसमें इतनी मिठास और संवेदनाएं हैं. सीएम ने कहा कि आज जो टीवी सीरियल बन रहे हैं, इससे बच्चे बिगड़ रहे हैं. सीरियल ऐसे बनाये जाने चाहिए, जिससे हमारी संस्कृति समृद्ध हो, जो समाज को जागरूक करे और नयी पीढ़ी को कुछ सीखने को मिले. गुरुवार को उत्तम कुमार की पुण्यतिथि पर धनधान्य ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने कहा कि महान नायक उत्तम कुमार हम सबकी आत्मा हैं. हमारे देश का गौरव, राष्ट्र का गौरव, संस्कृति का गौरव हैं. हर साल इस दिन हम उन्हें याद करते हैं. राज्य सरकार 2012 से उत्तम कुमार की स्मृति में कलाकारों और कलाकारों को महान नायक के रूप में मान्यता दे रही है. गुरुवार को कार्यक्रम में उत्तम कुमार के पोते गौरव चटर्जी और उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में दशकों से मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रहे सोमनाथ कुंडू, आर्ट डायरेक्टर आनंद आध्या को महानायक सम्मान दिया गया. अभिनेत्री गार्गी रायचौधरी, गायिका इमोन चक्रवर्ती, गायक रूपंकर बागची को भी महानायक सम्मान अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया. फिल्म निर्देशक गौतम घोष को महानायक श्रेष्ठ सम्मान दिया गया. कार्यक्रम में मेयर फिरहाद हकीम और म्यांमार, बांग्लादेश और रूस के राजदूत, मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, अरूप विश्वास मौजूद थे. इसके अलावा, फिल्म और संगीत जगत के कई सितारे मौजूद रहे. इनमें सिनेमा आर्टिस्ट कृष्ण गोपाल बनर्जी, प्रसेनजीत चटर्जी, गार्गी रायचौधरी, मनमय भट्टाचार्य, अंबरीश भट्टाचार्य, इंद्रदीप दासगुप्ता, इंद्रनील सेन, अदिति मुंशी, सोहम सहित कई सितारे मौजूद रहे. 2012 में शुरू किये गये महानायक पुरस्कार से अब तक 147 लोगों को विशेष फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.
प्रसिद्ध गायकों ने गाये गीत
कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकारों में श्रीराधा बंद्योपाध्याय, मनमय भट्टाचार्य, तृषा पारुई, रुपंकर बागची, जोजो, नचिकेता चक्रवर्ती, आतिज्य राय, राघव चट्टोपाध्याय और विवेक कुमार ने शानदार गीतों की प्रस्तुति दी.
कार्यक्रम में मंत्री व गायक इंद्रनील सेन ने भी मंच पर बांग्ला गीत गाये. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी मंच पर आमंत्रित किया. प्रथम पंक्ति में उत्तम कुमार के परिवार के सदस्यों के साथ बैठीं ममता बनर्जी मंच पर पहुंचीं और इंद्रनील सेन के साथ गुनगुनाती नजर आयीं. यह देख दर्शक काफी उत्साहित दिखे. इससे पहले ममता ने कहा कि जब वह पांचवीं कक्षा में थी, तो अपनी मां के साथ सिनेमा देखने जाती थी. रेडियो के सामने बैठकर गाना सुनती थी और गुनगुनाती भी थी. इसी स्मृति को ताजा करते हुए सीएम ने मंत्री इंद्रनील सेन के साथ माइक लेकर गुनगुनाना शुरू किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है