28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा विधायकों ने विधानसभा से लेकर राजभवन तक निकाली रैली

विधानसभा के विस्तारित बजट सत्र का पहला दिन ही हंगामेदार रहा है. सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने विधानसभा से राजभवन तक रैली निकाली. गेट पर कुछ देर तक प्रदर्शन किया. साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा. भाजपा का आरोप है कि हाल में ही उत्तर 24 परगना स्थित बशीरहाट काली मंदिर में मूर्ति को तोड़ा गया है. पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक, श्रीरामपुर में भी मंदिरों में तोड़फोड़ और आगजनी की गयी.

कोलकाता.

विधानसभा के विस्तारित बजट सत्र का पहला दिन ही हंगामेदार रहा है. सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने विधानसभा से राजभवन तक रैली निकाली. गेट पर कुछ देर तक प्रदर्शन किया. साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा. भाजपा का आरोप है कि हाल में ही उत्तर 24 परगना स्थित बशीरहाट काली मंदिर में मूर्ति को तोड़ा गया है. पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक, श्रीरामपुर में भी मंदिरों में तोड़फोड़ और आगजनी की गयी.

शुभेंदु ने विधानसभा के बाहर संवाददाताओं को बताया कि मुर्शिदाबाद में मूर्ति तोड़ी गयी है. जिले में हिदुओं की दुकानों में तोड़फोड़ की गयी है. राज्यभर में यह स्थिति बनी हुई है. इसके खिलाफ मंगलवार को विधानसभा में भाजपा की ओर से मुलतवी प्रस्ताव लाया जायेगा. बता दें कि विधानसभा से रैली कर भाजपा विधायक राजभवन पहुंचे थे. उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिस पर विभिन्न हिंसक घटनाओं के उल्लेख के साथ फोटो लगा हुआ था.

मुद्दे को आज विधानसभा में उठायेगी भाजपा

नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि भाजपा हिंदुओं के मंदिरों पर हमलों का मुद्दा मंगलवार को विधानसभा में उठायेगी. विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद शुभेंदु ने कहा कि हमारे विधायक हाल के दिनों में बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हिंदू धार्मिक स्थलों पर हुए हमलों के संबंध में 11 मार्च को सदन में एक स्थगन प्रस्ताव लायेंगे. चूंकि वह खुद निलंबित है और अन्य भाजपा विधायकों को चुप कराने का प्रयास किया जा रहा है, इसलिए हम उक्त मुद्दा विधानसभा के भीतर ही नहीं, बल्कि बाहर भी उठायेंगे. भाजपा बुधवार को विधानसभा में जादवपुर विश्वविद्यालय में जारी अशांति को भी उजागर करेगी. अधिकारी ने कहा कि इस्लामी जिहादी तत्व पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हिंदुओं के धार्मिक स्थलों पर हमले कर रहे हैं और तुष्टीकरण से प्रेरित तृणमूल सरकार आंखें मूंद पर बैठी है. हम राज्य को बांग्लादेश नहीं बनने देंगे.

शुभेंदु ने कहा : विधानसभा में प्रतिदिन धरना-प्रदर्शन करेगी भाजपा

शुभेंदु ने बताया कि भाजपा के सचेत शंकर घोष को एक दिन के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है. विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल को बोलने से रोका जा रहा है. इसके खिलाफ भाजपा की ओर से विधानसभा के विस्तारित बजट सत्र के दौरान प्रतिदिन दोपहर एक बजे से अपराह्न तीन बजे तक धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel