बशीरहाट. बादुरिया थाना क्षेत्र के बागजोला बाजार में स्थानीय व्यापारियों और आमलोगों ने खस्ताहाल सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बांसतला मोड़ से जीवनपुर तक करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क की तुरंत मरम्मत की मांग की, जो 2008 से जर्जर हालत में है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क बांसतला मोड़ से जीवनपुर तक लगभग एक किलोमीटर लंबी है और 2008 से इसका नवीनीकरण नहीं हुआ है. बागजोला और कलसूर, दो ग्राम पंचायतों की सीमा पर स्थित होने के कारण, सड़क की मरम्मत की जिम्मेदारी को लेकर लंबे समय से कोई पहल नहीं हुई है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हल्की बारिश में भी सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे स्कूली बच्चों और आम राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी होती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने अपनी मांगों को लेकर लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर विरोध जताया. सूचना मिलने पर बादुरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर सड़क से अवरोध हटवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है