दुर्गापूजा के आयोजन की तैयारी में जुटी कोलकाता की संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गोत्सव समिति
संवाददाता, कोलकातादुर्गापूजा के आयोजन में अभी लगभग चार महीने का समय बाकी है, लेकिन महानगर की प्रमुख दुर्गोत्सव कमेटी ने अभी से ही पूजा की तैयारियां शुरू कर दी है. महानगर में कई हिस्सों में खूंटी पूजा के आयोजन के साथ पूजा पंडाल का कार्य भी शुरू हो चुका है. अपने थीम से पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश का ध्यान आकर्षण करने वाली महानगर की संतोष मित्रा स्क्वॉयर सार्वजनिन दुर्गोत्सव समिति ने इस बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अपनी पूजा के आयोजन का थीम बनाने का फैसला किया है. ऑपरेशन सिंदूर थीम के माध्यम से दुर्गोत्सव समिति द्वारा भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में किये गये हालिया सीमा पार सैन्य अभियान को दर्शाया जायेगा और साथ ही समिति की ओर से भारतीय सेना के शौर्य को सम्मानित किया जायेगा. इस पूजा का आयोजन कोलकाता नगर निगम के वार्ड 50 के भाजपा पार्षद सजल घोष द्वारा किया जा रहा है, जो दुर्गोत्सव कमेटी के प्रमुख हैं.श्री घोष ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस वर्ष की थीम की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी संतोष मित्रा स्क्वायर सार्वजनिन दुर्गोत्सव समिति राज्य सरकार से मिलने वाली वार्षिक आर्थिक सहायता को स्वीकार नहीं करेगी. श्री घोष ने इस सहायता को जनता के धन का दुरुपयोग बताते हुए कहा कि जब राज्य सरकार मूलभूत नागरिक सेवाओं के लिए संघर्ष कर रही हो, तब इस प्रकार की मदद गैर-ज़रूरी है. गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2023 में यहां का थीम अयोध्या स्थित राम मंदिर था, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है