मांगी सभी की भलाई की दुआएं हुगली. बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव की सकुशल घर वापसी पर उनकी मां ने मन्नत उतारने तारकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने का संकल्प ली थी. बुधवार को मां, पत्नी, पुत्र और अन्य परिजनों के साथ पूर्णम कुमार साव तारकेश्वर मंदिर पहुंचे और भगवान शिव की विशेष पूजा की. आम भक्तों की तरह पूर्णम मंदिर पहुंचे और पूजन सामग्री लेकर लाइन में लगकर इंतजार कर रहे थे. तभी मंदिर के पुजारी लोकनाथ चट्टोपाध्याय की नजर उन पर पड़ी. जवान को लाइन में खड़ा देखकर पुजारी भावुक हो उठे और उन्हें विशेष पूजा का अवसर दिया. गर्भगृह में परिवार सहित जलाभिषेक, धूप-दीप और आरती के बाद पूर्णम ने काली मंदिर में भी पूजा अर्पित की. मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कई लोगों ने जवान के साथ तस्वीरें भी लीं. पुजारी लोकनाथ बोले : देश के रक्षक के लिए पूजा कराना गर्व की बात है. वहीं, पूर्णम कुमार साव ने कहा कि बाबा के चरणों में देश और सभी लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना की है. मौके पर उनकी पत्नी रजनी साव भी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है