कोलकाता. इन दिनों बिहार में एसआइआर को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है, इसी बीच दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र में 38 मतदाताओं के अस्तित्व पर सवाल उठने लगे हैं. आरोप है कि ये सभी फर्जी मतदाता हैं. इलाके के भाजपा-तृणमूल नेतृत्व ने इसे स्वीकार किया है. गत मंगलवार को भाजपा ने था शुभेंदु अधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन में उक्त क्षेत्र में 38 फर्जी मतदाताओं के नामों का सार्वजनिक रूप से खुलासा किया था. विपक्ष के नेता ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया था कि बारुईपुर (पूर्व) और मयना में भी फर्जी मतदाता हैं. उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराने की बात कही है. उन 38 मतदाताओं के नाम बारुईपुर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र के धोसा-चंदनेश्वर ग्राम पंचायत और उससे सटे चलताबेड़िया ग्राम पंचायत क्षेत्र में होने की बात सामने आयी है. धोसा-चंदनेश्वर ग्राम पंचायत के युवा तृणमूल अध्यक्ष सुब्रत मंडल इसी बूथ के निवासी हैं. हालांकि वह उसी इलाके के निवासी हैं, लेकिन अधिकारी द्वारा घोषित किसी भी मतदाता को वे पहचान नहीं पाये. उन्होंने कहा, ””हमने पार्टी की ओर से प्रशासन को पहले ही सूचित कर दिया है, ताकि कोई भी फर्जी मतदाता पंजीकृत न हो सके.
मैंने यह भी कहा है कि किसी भी वैध मतदाता का नाम सूची से छूटने न पाये.””
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है