26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सॉल्टलेक : भाजपा के दो गुट भिड़े, पांच से अधिक जख्मी

सॉल्टलेक के करुणामयी इलाके में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के दो गुटों में आपसी मारपीट हुई. इस दौरान एकदूसरे पर लात-घूसे के साथ-साथ डंडे से भी हमले किये गये. इसमें एक महिला समेत पांच से अधिक लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक, विधाननगर के भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल के वायरल ऑडियो क्लिप के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था.

कोलकाता.

सॉल्टलेक के करुणामयी इलाके में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के दो गुटों में आपसी मारपीट हुई. इस दौरान एकदूसरे पर लात-घूसे के साथ-साथ डंडे से भी हमले किये गये. इसमें एक महिला समेत पांच से अधिक लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक, विधाननगर के भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल के वायरल ऑडियो क्लिप के आधार पर उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था. इसे लेकर करुणामयी में विधाननगर के भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हुए थे. तभी लेकटाउन अंचल के भाजपा नेता पीयूष कानोड़िया के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता वहां पहुंचे. इस दौरान उनकी पहले से मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ बहस हो गयी. देखते ही देखते दोनों तरफ के लोग आपस में उलझ गये.

कुछ कार्यकर्ताओं ने एकदूसरे से धक्कामुक्की और गाली-गलौज की. विधाननगर के भाजपा नेतृत्व ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि पीयूष कानोड़िया निलंबित भाजपा कार्यकर्ता हैं. अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और वहां तनाव फैलाने का प्रयास किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कानोड़िया का मकसद विरोध प्रदर्शन को भटकाना और संगठन में अशांति फैलाना था.

वहीं, भाजपा नेता पीयूष कानोड़िया ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा : हमारी पार्टी बड़ी हो रही है, इसलिए कुछ लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मतभेद पार्टी के अंदर हैं, लेकिन इन्हें मिल बैठकर सुलझाया जा सकता है. इधर, इस तरह की घटना को लेकर पार्टी में आपसी गुटबाजी को लेकर सवाल उठने लगे हैं.तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा को अपने घर की सफाई पहले करनी चाहिए. जो पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को संभाल नहीं सकती, वह राज्य को कैसे संभालेगी? यह भाजपा की हताशा और अराजकता का प्रमाण है. हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel