15 से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व गोदामों को जारी किये गये नोटिस हावड़ा. हावड़ा नगर निगम (एचएमसी) के ट्रेड लाइसेंस व अग्निशमन विभाग की संयुक्त छापेमारी से बुधवार को घुसुड़ी इलाके के जय बीबी रोड में अफरातफरी मच गयी. यह कार्रवाई एचएमसी प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य और ट्रेड लाइसेंस विभाग के प्रभारी रेयाज अहमद के नेतृत्व में की गयी. उनके साथ निगम के अन्य पदाधिकारी और अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. इस अभियान के दौरान वार्ड नंबर एक में 15 से अधिक अवैध व्यावसायिक प्रतिष्ठान और गोदाम पाये गये. इन सभी को एचएमसी की ओर से नोटिस थमाया गया है. बताया गया कि ये प्रतिष्ठान या तो ट्रेड लाइसेंस के बिना संचालित हो रहे थे या फिर अग्निशमन मानकों का उल्लंघन कर रहे थे. रेयाज अहमद ने जानकारी दी कि निरीक्षण के दौरान टीम ने जय बीबी रोड पर स्थित दर्जनों कारखानों और गोदामों की जांच की. उन्होंने कहा कि जो लोग अवैध रूप से गोदाम या फैक्टरी चला रहे हैं, उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी. विशेष रूप से, अगर किसी रिहायशी इमारत में ज्वलनशील पदार्थों का भंडारण या निर्माण हो रहा है, तो उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि कोलकाता के बड़ाबाजार स्थित रितुराज होटल में हालिया अग्निकांड के बाद नगर निगम, अग्निशमन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमें अवैध व्यवसायिक गतिविधियों पर सख्ती बरत रही हैं. हावड़ा और कोलकाता में अवैध होटलों, गोदामों और कारखानों के खिलाफ कार्रवाई को अब तेज कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है