संवाददाता, कोलकाता
प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीमों ने गुरुवार को बिहार के कांस्टेबल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में बिहार, झारखंड एवं कोलकाता समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी की. बिहार से इडी की एक टीम ने कोलकाता आकर उत्तर 24 परगना के दो अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने 2023 में बिहार में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भ्रष्टाचार के मामले की जांच के लिए सुबह से ही छापामारी अभियान चलाना शुरू किया.
इडी सूत्र बताते हैं कि कोलकाता के अलावा गुरुवार सुबह 7 बजे इडी के अधिकारियों ने पटना, नालंदा, रांची और लखनऊ समेत कुल 11 जगहों पर छापेमारी की. जांचकर्ताओं के अनुसार, वर्ष 2024 में नीट यानी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में धांधली करने वाले मास्टरमाइंड की टीम ने वर्ष 2023 में बिहार पुलिस कांस्टेबल की भर्ती में भी भ्रष्टाचार फैलाया था.
उस साल कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अचानक बीच में ही रद्द कर दी गयी थी. उस साल परीक्षा में कुछ छात्रों द्वारा इलेक्ट्रिकल डिवाइस का इस्तेमाल कर नकल कर परीक्षा देने का खुलासा हुआ था. इन आरोपों के कारण परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. साथ ही, कुछ का दावा है कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न लीक हो गये थे. बाद में, पुलिस ने इस घटना में कुल 150 लोगों को गिरफ्तार किया था. पता चला कि मोटी रकम की लेनदेन के बाद पेपर लीक हुआ था. संयोग से, 2024 में इसी तरह मेडिकल प्रवेश परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हुआ था. 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
जिनमें कुछ मास्टरमाइंड भी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है